एमसीबी/03 मई 2025 : छत्तीसगढ़ शासन, मुख्यमंत्री सचिवालय मंत्रालय महानदी भवन अटल नगर नवा रायपुर के परिपालन में 8 अप्रैल 2025 से 11 अप्रैल 2025 तक प्राप्त आवेदन पत्रों के समय-सीमा में निराकरण पश्चात् तृतीय चरण 05 मई 2025 से 31 मई 2025 तक समाधान शिवरों का आयोजन किया जाना है। उक्त सम्पूर्ण कार्यवाही पूर्ण कराये जाने हेतु अंकिता सोम मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत को जिला स्तरीय नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया गया है
एवं जनपद पंचायत स्तर पर जनपद पंचायत मनेन्द्रगढ़ हेतु खण्ड स्तरीय नोडल अधिकारी लिंगराज सिदार अनुविभागीय अधिकारी तथा वैशाली सिंह को खण्ड स्तरीय सहायक नोडल अधिकारी, जनपद पंचायत खड़गवां हेतु विजयेन्द्र सारथी को खण्ड स्तरीय नोडल अधिकारी एवं रूपेश बंजारे को खण्ड स्तरीय सहायक नोडल अधिकारी तथा जनपद पंचायत भरतपुर हेतु प्रितेश राजपूत को खण्ड स्तरीय नोडल अधिकारी एवं अजय सिंह राठौर को खण्ड स्तरीय सहायक नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है।
समाधान शिविरों हेतु निर्धारित तिथि एवं उनके नोडल अधिकारी
जनपद पंचायत खड़गवां में 9 मई 2025 को शिविर स्थल शिवपुर में गिद्धमुडी, लकरापारा, बरदर, पीपरबहरा, सैदा तथा शिवपुर 7 ग्राम पंचायत पंचायत शामिल है। जिसके नोडल अधिकारी सूरज सिंह तथा शिविर प्रभारी अधिकारी तान्या श्रीवास्त होंगी। 14 मई 2025 को शिविर स्थलर रतनपुर में खड़गवां, पोडीडीह, कोडागी, पेन्ड्री, बोडेमुड़ा, धनपुर, कोटया तथा रतनपुर ग्राम पंचायत पंचायत शामिल है। जिसके नोडल अधिकारी विजय पाण्डेय, शिविर प्रभारी राहुल दास होंगे।
19 मई 2025 को शिविर स्थल जरौधा में सलका, फुनगा, मगौंरा, बेलकामार, कटकोना, सकडा तथा जरौंधा 7 ग्राम पंचायत पंचायत शामिल है। जिसके नोडल अधिकारी शान्तनु प्रजापति तथा शिविर प्रभारी अधिकारी विकास कुमार होंगे। 22 मई 2025 को शिविर स्थल दुबछोला में दुग्गी, सिंघत, ठग्गांव, अखराडांड, बरमपुर, भुकभुकी तथा दुबछोला 7 ग्राम पंचायत पंचायत शामिल है।
इसे भी पढ़ें :-एसीआई ने एक बार फ़िर रचा नया इतिहास
जिसके नोडल अधिकारी निरज जायसवाल तथा शिविर प्रभार अधिकारी उर्मिला होंगी। 25 मई 2025 शिविर स्थल कोड़ा में देवाडांड, पैनारी, मेड्रा, धवलपुर, बेलबहरा, नेवरी तथा कोडा 7 ग्राम पंचायत पंचायत शामिल है। जिसके नोडल अधिकारी बलबिंदर सिंह तथा शिविर प्रभारी अधिकारी कु. रागिनी सिंह होंगी।
29 मई 2025 शिविर स्थल आमाडांड में कौडीमार, उधनापुर, जरहाडीह, मेरो, मुकुंदपुर, कंदरेवा, छोटे कलुआ तथा आमाडांड सहित 8 ग्राम पंचायत पंचायत शामिल है। जिसके नोडल अधिकारी पुष्पक पटेल तथा शिविर प्रभारी अधिकरी रामनरेश होंगे।
जनपद पंचायत भरतपुर
जनपद पंचायत भरतपुर में 06 मई 2025 को शिविर स्थल कोटाडोल में खमरौध, कोटाडोल, खिरकी, कमर्जी, नेउर, नौगई, मसर्रा, मुर्किल, बडगाव खुर्द, ठिसकोली, देवसील तथा कटवार मिलाकर 12 7 ग्राम पंचायत पंचायत शामिल है। जिसके नोडल अधिकारी जयंत कुमार चंदेल तथा शिविर प्रभारी अधिकारी अशोक कुमार साहू होंगे। 10 मई 2025 को शिविर स्थल कुवांरपुर में काईलरा, गढवार, उमझर, गोधौरा, तितौली, तोजा, शेरी, कुदरा, लाखनटोला तथा जोलगी को मिलाकर 11 ग्राम पंचायत पंचायत शामिल है।
जिसके नोडल अधिकारी गोपाल कारे तथा शिविर प्रभारी अधिकारी प्रतीक कुमार होंगे। 13 मई 2025 शिविर स्थल देवगढ़ में जनुवा, बेलगांव, चरखर, सिंगरौली, डोम्हरा, देवगढ़, लरकोडा तथा डोगरीटोला को मिलाकर 8 ग्राम पंचायत पंचायत शामिल है। जिसके नोडल अधिकारी महावीर पैकरा तथा शिविर प्रभारी अधिकारी नरेन्द्र कंवर होंगे।
इसे भी पढ़ें :-औषधीय पौधों के संवर्धन से असीम संभावनाएं : मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय
15 मई 2025 को शिविर स्थल कंजिया में पतवाही, चाटी, डोंगरी टोला-प, जमथान, कंजिया, घटई, मलकडोल तथा मन्नौड को मिलाकर 8 ग्राम पंचायत पंचायत शामिल है। जिसके नोडल अधिकारी हेमन्त बंजारे तथा शिविर प्रभारी अधिकारी पंकज कुमार पटेल होंगे। 18 मई 2025 शिविरि स्थल भगवानपुर में घाघरा, अख्तवार, भगवानपुर, नेरूआ, दुधासी, बरौता, खोहरा तथा कुदरा-प को मिलाकर 8 ग्राम पंचायत पंचायत शामिल है।
जिसके नोडल अधिकारी परमानंद तथा शिविर प्रभारी अधिकारी चन्द्र भूषण पाण्डेय होंगे। 20 मई 2025 को शिविर स्थल माड़ी सरई में बडवाही, मेहदौली, बेला, उदकी, माड़ीसरई, हरचौका, चिडौला, कर्री तथा पूंजी 9 ग्राम पंचायत पंचायत शामिल है। जिसके नोडल अधिकारी विनोद कुमार साहू तथा शिविर प्रभारी अधिकारी विवेकआनंद होंगे।
इसे भी पढ़ें :-मधुमेह बीमारी के प्रति जागरूकता अभियान को राज्यपाल डेका ने दिखाई हरी झंडी
24 मई 2025 को शिविर स्थल मैनपुर में जुईली, रापा, मैनपुर, बडवार, बेनीपुरा, केसौडा, बडगांव कला तथा मनियारी 8 ग्राम पंचायत पंचायत शामिल है। जिसके नोडल अधिकारी शिवप्रसाद धर्रव तथा शिविर प्रभारी अधिकारी प्रदीप कुमार सिंह होंगे। 26 मई 2025 शिविर स्थल रामगढ़ में रामगगढ़, मोहनटोला, मट्टा, जैती, सगरा, खाडाखोह, खेतौली, उमरवाह, चुटकी, धोवाताल तथा बहरासी 11 ग्राम पंचायत पंचायत शामिल है।
जिसके नोडल अधिकारी ऋषभ कुमार बोरकर तथा शिविर प्रभारी अधिकारी सुमेर सिंह होंगे। 30 मई 2025 शिविर स्थल सेमरिहा में नौढिया, हर्रई, बरहोरी, ओहनिया, सेमरिहा, च्यूल, भरतपुर तथा कुंवारी 8 ग्राम पंचायत पंचायत शामिल है। जिसके नोडल अधिकारी विनीत कुमार पाण्डेय तथा शिविर प्रभारी अधिकारी प्रदीप कुमार होंगे।
जनपद पंचायत मनेन्द्रगढ़
जनपद पंचायत मनेन्द्रगढ़ में 8 मई 2025 को शिविर स्थल केल्हारी में तिलोखन, घाघरा, पसौरी, चरवाही, डोडकी, बुलाकीटोला, केलुवा, केल्हारी, मनवारी, बिछियाटोला, डांडहंसवाही, डुगला तथा केवटी 13 ग्राम पंचायत पंचायत शामिल है। जिसके नोडल अधिकारी रवि गुप्ता तथा शिविर प्रभारी अधिकारी महेन्द्र सिंह होंगे। 12 मई 2025 को शिविर स्थल पाराडोल में पाराडोल, चौनपुर, बौरीडांड, चौघड़ा, चनवारीडांड, तेंदुडांड, नारायणपुर, छिपछिपी, भौंता, बंजी तथा बुंदेली 11 ग्राम पंचायत पंचायत शामिल है।
जिसके नोडल अधिकारी संजय लकड़ा तथा शिविर प्रभारी अधिकारी अनुप श्रीवास्तव होंगे। 16 मई 2025 शिविर स्थल नागपुर में हर्रा, नागपुर, मोरगा, सरभोका, मुक्तियारपारा, चिरइपानी, लाई, सोनवर्षा, उजियारपुर, बरबसपुर, लोहारी, महाराजपुर तथा सेमरा 13 ग्राम पंचायत पंचायत शामिल है। जिसके नोडल अधिकारी धमेन्द्र कुर्रे तथ शिविर प्रभारी अधिकारी मुकुल आनंद होंगे।
इसे भी पढ़ें :-मधुमेह बीमारी के प्रति जागरूकता अभियान को राज्यपाल डेका ने दिखाई हरी झंडी
23 मई 2025 शिविर स्थल कछौड में रोकडा, बडकाबहरा, केराबहरा, बिहारपुर, शिवगढ़, पहाडहंसवाही, रोझी, डिहुली, बिरौरीडांड, ताराबहरा तथा कछौड़ 11 ग्राम पंचायत पंचायत शामिल है। जिसके नोडल अधिकारी सी.पी. बंजारे तथा शिविर प्रभारी अधिकारी राजेश कुमार भगत होंगे। 27 मई 2025 शिविर स्थल कठौतिया में शंकरगढ़, कठौतिया, बेलबहरा, सिरौली, कोथारी, खैरबना, सिरीयाखोह, पिपरीया, हस्तिनापुर, डंगौरा, भल्लौर, साल्ही, डोमनापारा, परसगढ़ी तथा लालपुर 15 ग्राम पंचायत पंचायत शामिल है।
जिसके नोडल अधिकारी विरेन्द्र कुमार पाण्डेय तथा शिविर प्रभारी अधिकारी शैलेन्द्र पाण्डेय होंगे। 31 मई 2025 को शिविर स्थल पेड्री में सोनहरी, बाला, गरूडडोल, पेन्ड्री, घुटरा, महई, सलवा, मुसरा तथा बाही 9 ग्राम पंचायत पंचायत शामिल है। जिसके नोडल अधिकारी भूपेन्द्र राज तथा शिविर प्रभारी अधिकारी दीपक कुमार सिंह होंगे।
इसे भी पढ़ें :-सुशासन तिहार में भटगांव को मिला बड़ा तोहफा
विकासखण्ड स्तरीय नोडल अधिकारी अपने शिविर क्षेत्रांतर्गत कलस्टर में शामिल सभी ग्राम पंचायतों के नोडल अधिकारी से समन्वय स्थापित कर ग्राम पंचायतवार प्राप्त आवेदन पत्रों की स्थिति निराकृत आवेदनों की स्थिति, लंबित आवेदन की स्थिति, गुणवक्तापूर्ण निराकृत आवेदन की स्थिति ( जिसमें हितग्राही को लाभ दिया चुका है।) सफलता की कहानी इत्यादी जानकारी संकलित करेंगे एवं साथ ही ग्राम पंचायत की आधारभूत जानकारी संकलित करेंगे तथा शिविर तिथि को शिविर का समुचित संचालन सुनिश्चित करेंगे। जिसमें विभागीय योजनाओं का प्रदर्शन निराकरण की स्थिति एवं विभागीय योजनाओं की जानकारी हितग्राहियों को दिया जाना शामिल होगा। उक्त आदेश तत्काल प्रभावशील होगा।