Kerala Blast : दिल्ली में गिरजाघरों के आसपास और मेट्रो स्टेशनों पर सुरक्षा कड़ी

0
179
Kerala Blast : दिल्ली में गिरजाघरों के आसपास और मेट्रो स्टेशनों पर सुरक्षा कड़ी

Kerala Blast : केरल के एक कन्वेंशन सेंटर में रविवार को हुए धमाके के मद्देनजर राष्ट्रीय राजधानी में गिरजाघरों के आसपास और मेट्रो स्टेशनों पर सुरक्षा कड़ी कर दी गई है। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने नाम नहीं प्रकाशित करने की शर्त पर बताया कि मुख्य बाजारों, गिरजाघरों, मेट्रो स्टेशनों, बस स्टैंड, रेलवे स्टेशनों और अन्य सार्वजनिक स्थानों पर सुरक्षा कड़ी कर दी गई है।

अधिकारी ने बताया, ‘‘उत्तर प्रदेश और हरियाणा की सीमा से सटे इलाकों पर पुलिस दलों को नाकाबंदी करने के लिए सूचित किया गया है। सादी वर्दी में पुलिसकर्मियों, मोटरसाइकिल चालकों और पीसीआर को सतर्क रहने के साथ ही प्राप्त होने वाली किसी भी जानकारी को नजरअंदाज नहीं करने के लिए कहा गया है।

इसे भी पढ़ें :-Chhattisgarh : कांग्रेस पर सरकारी मशीनरी के दुरुपयोग का आरोप…चुनाव आयोग पहुंची बीजेपी

अधिकारी ने बताया, हम भीड़भाड़ वाले बाजारों में पहले से ही बारीकी से नजर रखे हुए हैं। त्योहारी सीजन को देखते हुए पहले से ही अतिरिक्त पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है। केरल के कलामासेरी में एक कन्वेंशन सेंटर में रविवार सुबह हुए धमाके में एक महिला की मौत हो गई और 36 लोग घायल हो गए। सूत्रों के मुताबिक, दिल्ली पुलिस का विशेष प्रकोष्ठ केंद्रीय एजेंसियों के लगातार संपर्क में है।

इसे भी पढ़ें :-MP Assembly Election : कांग्रेस को कभी कुछ भी पॉजिटिव नहीं दिखता, इनकी जड़ें इटली से हैं-अमित शाह

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here