Bus Accident : उत्तराखंड के अल्मोड़ा में खाई में गिरी यात्रियों से भरी बस, 23 लोगों की मौत

0
187
Bus Accident : उत्तराखंड के अल्मोड़ा में खाई में गिरी यात्रियों से भरी बस, 23 लोगों की मौत

Bus Accident : उत्तराखंड के अल्मोड़ा जिले में सोमवार को एक बस के गहरी खाई में गिर जाने से कम से कम 23 लोगों की मौत हो गई और कई घायल हो गए. मिली जानकारी के अनुसार, एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी. जिलाधिकारी आलोक कुमार पांडे ने बताया कि बस गढ़वाल से कुमाऊं जा रही थी तभी अल्मोड़ा के मरचूला में यह दुर्घटना हुई.

उन्होंने बताया कि अब तक सात लोगों की मौत की सूचना मिली है. पुलिस मुख्यालय के प्रवक्ता आईजी नीलेश आनंद भरणे ने ANI को बताया कि अल्मोड़ा बस हादसे में 23 लोगों की मौत हो गई है. उन्होंने बताया कि दुर्घटनाग्रस्त बस में 45 से अधिक लोग सवार थे.

पांडे ने बताया कि हताहतों की संख्या बढ़ सकती है क्योंकि बस जब 200 मीटर गहरी खाइ्र में गिरी तब उसमें करीब 40 यात्री सवार थे. उन्होंने बताया कि पुलिस और एसडीआरएफ (राज्य आपदा प्रतिवादन बल) के कर्मी तलाश एवं बचाव अभियान शुरू करने के लिए घटनास्थल पर पहुंच गए हैं.

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने दुर्घटना में लोगों की जान जाने पर दुख व्यक्त किया है. उन्होंने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, ‘‘अल्मोड़ा जिले के मरचूला में हुई दुर्भाग्यपूर्ण बस दुर्घटना में यात्रियों के हताहत होने का अत्यंत दुःखद समाचार प्राप्त हुआ. जिला प्रशासन को राहत एवं बचाव कार्य तेजी से संचालित करने के निर्देश दिए गए हैं.’’

धामी ने कहा, ‘‘स्थानीय प्रशासन और एसडीआरएफ की टीम घायलों को निकालने और उन्हें निकटतम स्वास्थ्य केंद्र ले जाने के लिए तेजी से काम कर रही हैं. जरूरत पड़ने पर गंभीर रूप से घायल यात्रियों को विमान से पहुंचाने के भी निर्देश दिए गए हैं.’’

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here