spot_img
HomeBreakingहिन्दू मुस्लिम दंगे की केंद्रीय जांच हो - हिन्दू शक्ति सेवा संगठन

हिन्दू मुस्लिम दंगे की केंद्रीय जांच हो – हिन्दू शक्ति सेवा संगठन

होरी जैसवाल

रायपुर : हिन्दू शक्ति सेवा संगठन के द्वारा प्रधानमंत्री जी के नाम कलेक्ट्रेट में ज्ञापन सौंपा गया जिसमें शक्तिघाट बिरनपुर में हुवे हिन्दू मुस्लिम दंगे की केंद्रीय जांच कर कठोर कार्यवाही व पीड़ित परिवार को मुवावजा देने की बात कही व साथ ही छत्तीसगढ़ में अवैध रुप से बसे हुवे रोहिंग्या मुसलमान व बांग्लादेशी मुसलमानों को चिन्हित कर राज्य व भारत देश से बाहर करने की बात कही।

संगठन के संस्थापक तामेश तिवारी ने मीडिया को जानकारी देते हुवे बताया कि छत्तीसगढ़ एक शांतिप्रिय राज्य है लेकिन पिछले कुछ वर्षों में छत्तीसगढ़ में अनेको हिन्दू मुस्लिम दंगे हुवे जिनका ताजा उदाहरण रायपुर कबीरधाम व साजा छेत्र का शक्तिघाट बिरनपुर है।

छत्तीसगढ़ में पिछले कुछ वर्षों में साजिश के तहत बाहर से रोहिंग्या मुसलमान व बांग्लादेशी मुसलमानों को लाकर अवैध रुप से बसाया जा रहा है उन्हें छत्तीसगढ़ का निवासी बनाया जा रहा है, जिसका कारण छत्तीसगढ़ अशांत होते जा रहा है।

यह भी पढ़ें :-नारायणपुर : डीएव्ही मुख्यमंत्री पब्लिक स्कूल में प्रवेश हेतु आवेदन आमंत्रित

शक्तिघाट बिरनपुर का हिन्दू मुस्लिम दंगा भी एक सोची समझी साजिश है छत्तीसगढ़ का सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने का इन सभी पर कठोर कार्यवाही करने व अवैध रूप से रह रहे रोहिंग्या मुसलमान व बांग्लादेशी मुसलमानों को बाहर करने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी व गृह मंत्री अमित शाह जी से इन सभी पर केंद्रीय जांच कर कठोर कार्यवाही करने का निवेदन किया गया है।

तिवारी ने कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार इस सवेदनशील मामलो पर भी कठोर कार्यवाही करने पर रुचि नही दिखाई है ना ही धर्मान्तरण रोक पाया ना ही लव जिहाद और ना ही गौतस्करी को रोक पाया, आपराधिक घटनाओ पर भी सरकार अंकुश नही लगा पाई, इससे पूर्व भी दंगे हुवे है लेकिन दंगाइयों पर कार्यवाही करने के बजाय खानापूर्ति किया गया। जिसके कारण दंगाइयों का हौसला बुलंद होते गया और छत्तीसगढ़ में हिन्दू मुस्लिम दंगे बढ़ते गए, और कार्यवाही कुछ भी नही जबकि छत्तीसगढ़ सरकार को चाहिए कि वो दोषियों के घर बुलडोजर चलवाये।।

तिवारी ने कहा कि ये वो ही राज्य है जहाँ पहले शांति हुवा करता था यदा कदा कभी कभी ही कोई अपराध की घटना सुनने को मिलती थी लेकिन वर्तमान में रोज नई नई आपराधिक घटनाओं की जानकारी मिलती है।। अपराधों पर लगाम लगाने में छत्तीसगढ़ सरकार विफल रही है।

छत्तीसगढ़ में बाहर से रोहिंग्या मुसलमान व बांग्लादेशी मुसलमानों को षडयंत्रो के तहत बसाया जा रहा है जिस पर सरकार का ध्यान ही नही है। जिसकी वजह से छत्तीसगढ़ जैसा राज्य भी अशांत होते जा रहा है। तिवारी ने बताया कि उस पीड़ित परिवार को मुवावजा देने का संगठन की तरफ से सरकार से मांग की गई है।

कार्यक्रम में मुख्य रुप से गोवर्धन जायसवाल, रितेश कुर्रे, डाली साहू, सेल किरन शुक्ला, तोशानंद शुक्ला, संगीता सिंग दीपक गुप्ता, मनोज चौरसिया उपस्थित थे।।

RELATED ARTICLES
spot_img
- Advertisment -spot_img

ब्रेकिंग खबरें

spot_img