10 दिवसीय चेट्रीचंड्र महोत्सव : 18 मार्च को भगवान श्री झूलेलाल की मूर्ति स्थापना

0
276
10 दिवसीय चेट्रीचंड्र महोत्सव : 18 मार्च को भगवान श्री झूलेलाल की मूर्ति स्थापना

होरी जैसवाल

रायपुर : पूज्य सिंधी पंचायत महावीर नगर द्वारा पिछले 17 वर्षों से आयोजित 10 दिवसीय चेट्रीचंड्र महोत्सव..पूज्य सिंधी पंचायत महावीर नगर के अध्यक्ष विजय रोहरा एवं कार्यकारी अध्यक्ष अजय जयसिंघानी ने बताया कि वरुण अवतार भगवान श्री झूलेलाल के आशीर्वाद से पूज्य सिंधी पंचायत महावीर नगर द्वारा पिछले 17 वर्षों से लगातार 10 दिवसीय चेट्रीचंड्र महोत्सव चंड्र जो मेलो का आयोजन किया जा रहा है। जो कि इस वर्ष भी बढ़े ही धूमधाम से 10 दिन मनाया जाएगा।

पंचायत के उपाध्यक्ष राजकुमार गुनवानी एवं सतीश पमनानी ने जानकारी दी की 2023 में 23 कार्यक्रम इस प्रकार होंगे:-

1) 15 मार्च से 22 मार्च तक रोज सुबह प्रभात फेरी
2) 18 मार्च शाम 5 बजे भगवान श्री झूलेलाल की मूर्ति स्थापना
3) 18 मार्च से 22 मार्च तक रोज सुबह शाम भगवान श्री झूलेलाल की आरती
4) 18 मार्च से 22 मार्च तक रोज शाम को स्थल कार्यक्रम गेम्स एवं सांस्कृतिक प्रोग्राम
5) 18 मार्च से 22 मार्च तक रोज शाम प्रसाद वितरण
6) 19 मार्च को विशेषज्ञ डॉक्टरों द्वारा निःशुल्क स्वास्थ्य व जांच शिविर
7) 19 मार्च को निःशुल्क दवा वितरण
8) 19 मार्च को थैलेसीमिया से पीड़ित बच्चों हेतु विशाल रक्तदान शिविर
9) 19 मार्च रक्तदाताओं एवं डॉक्टर्स का सम्मान
10) 19 मार्च सिंधी एवं सनातन संस्कृति के अनुरूप फैंसी ड्रेस, नृत्य एवं गायन प्रतियोगिता
11) 22 मार्च को भगवान श्री झूलेलाल को 56 भोग कार्यक्रम
12) 22 मार्च गेम्स के विजेताओं को पुरस्कार वितरण
13) 22 मार्च होनहार छात्रों का सम्मान
14) 23 मार्च सुबह सेसा प्रसाद एवं शर्बत वितरण
15) 23 मार्च सुबह म्यूज़िकल कार्यक्रम
16) 23 मार्च बहराणा साहिब की पूजा
17) 23 मार्च भव्य शोभायात्रा
18) 25 मार्च शाम को सुनील मनुजा एवं पार्टी गोंदिया द्वारा धमाकेदार म्यूज़िकल कार्यक्रम
19) 25 मार्च बच्चों की दुनिया
20) 25 मार्च अतिथियों का सम्मान
21) 25 मार्च पंचायत के टिप्पणे का विमोचन एवं वितरण
22) 25 मार्च पंचायत के एप और वेबसाइट का प्रदर्शन व जानकारी
23) 25 मार्च रात जो शानदार वेलो ऐं भव्य समापन समारोह

महासचिव बंटी जुमनानी एवं प्रवक्ता गौरव नागदेव ने बताया कि कार्यक्रम की तैयारी पिछले डेढ़ महीने से चल रही है। और प्रमुख रूप से संतोष माधवानी, राजेश वाधवानी, तरुण लखवानी, किशोर बत्रा, हरेश डोडवानी, प्रेम नारायणी, राम जादवानी, पंकज चिजवानी, राजू चंदानी, दीपक खटवानी के साथ ही महिला विंग एवं युवा विंग के सभी सेवादारी सेवाकार्यो में सहयोग दे रहे हैं..

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here