ईरान : अल अरबिया ने राज्य मीडिया रिपोर्टों का हवाला देते हुए कहा कि आतंकवादी हमले में पंद्रह लोग मारे गए, जहां बंदूकधारियों ने ईरान के शिराज शहर में एक शिया तीर्थ स्थल पर उपासकों पर गोलियां चलाई थीं.
ईरान के शिराज शहर में शिया मुस्लिमों के एक तीर्थ स्थल पर बड़ा हादसा हो गया. यहां पवित्र स्थल पर आतंकियों ने गोलीबारी कर दी. इस आतंकी हमले में 15 लोगों की मौत हो गई, जबकि 40 लोगों के घायल होने की खबर है.
Chhattisgarh: राष्ट्रीय आदिवासी नृत्य महोत्सव का भव्य एवं गरिमामय आयोजन 1 से 3 नवम्बर तक…
दरअसल पूरी घटना ईरान के दक्षिणी शहर शिराज में हुई.यहां स्थित शिया मुस्लिमों के एक तीर्थ स्थल में बुधवार को तीन हथियारबंद लोग दाखिल हुए और गोलीबारी कर दी. जिसमें 15 लोगों की मौत हो गई. जबकि 10 से अधिक लोग घायल हो गए हैं.
फिलहाल मामले में हमले के बाद दो बंदूकधारियों को गिरफ्तार किया गया है, जबकि तीसरा फरार है. हमला ईरान के दूसरे सबसे पवित्र स्थल शाह चेराग मस्जिद पर हुआ.
स्टेट टीवी ने हमले के लिए ‘तकफिरियों’ को जिम्मेदार ठहराया. ये शब्द सुन्नी मुस्लिम चरमपंथियों के लिए उपयोग किया जाता है जिन्होंने अतीत में देश के शिया बहुमत को निशाना बनाया है.