डीएमएफ से बनेंगे 162 नए पीडीएस भवन, 20 करोड़ रुपए मंजूर

0
29
डीएमएफ से बनेंगे 162 नए पीडीएस भवन, 20 करोड़ रुपए मंजूर

रायपुर, 6 अगस्त 2025 : मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की मंशानुसार जनसुविधाएं बढ़ाने और अधोसंरचना विकास के लिए कोरबा जिला प्रशासन द्वारा लगातार कार्य किए जा रहे हैं। ग्रामीण क्षेत्रों में खाद्यान्न वितरण में सहूलियत के लिए कोरबा जिला प्रशासन द्वारा जिला खनिज न्यास निधि (DMF) से जिले के सभी विकासखण्डों में 162 नए उचित मूल्य की राशन दुकानों के निर्माण के लिए 20 करोड़ आठ लाख 80 हजार रुपए की स्वीकृति प्रदान की गई है। इस राशि से कोरबा विकासखंड में 23, कटघोरा में 12, पाली में 64, करतला में 12 एवं पोड़ी उपरोड़ा में 51 नए पीडीएस भवन बनाए जाएंगे।

ग्रामीण क्षेत्रों में अनेक स्थानों में पीडीएस भवन नहीं होने या उचित मूल्य की दुकानों के जर्जर होने के कारण अन्य शासकीय भवनों, निजी या किराए के भवनों से इनका संचालन कर खाद्यान्न वितरण किया जा रहा है।

जरूरत के मुताबिक भवन नहीं होने के कारण खाद्यान्नों के भंडारण एवं वितरण के दौरान अनेक परेशानियों का सामना करना पड़ता है। डीएमएफ से नए पीडीएस भवनों के निर्माण से खाद्यान्न भंडारण व वितरण में दुकान संचालकों के साथ ही उपभोक्ताओं को भी सहूलियत होगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here