असम : असम से 17 बांग्लादेशी नागरिक गिरफ्तार किए जाने की जानकरी सामने आई है असम के बिश्वनाथ जिले के सुदूर बाघमरी इलाके से 17 बांग्लादेशी नागरिकों को गिरफ्तार किया गया है। इन सभी पर भारतीय वीजा नियमों का उल्लंघन करने का आरोप है। पुलिस महानिदेशक भास्कर ज्योति महंत ने बताया कि ये सभी आरोपी यहां पर्यटक वीजा पर आए थे लेकिन धार्मिक प्रचार में करने लगे जिसकी अनुमति नहीं है।
यूपी : दारूल उलूम देवबंद ने किया मदरसों के सर्वे का सर्वेक्षण
डीजीपी ने एक और महत्वपूर्ण जानकारी देते हुए कहा कि इस्लामिक समुदाय के नेता असम में मदरसों की निगरानी करेंगे। वे मान चुके हैं कि बहुत से मदरसे ठीक से नहीं चल रहे हैं। मदरसों के संबंध में सभी विवरण जल्द ही एक सरकारी पोर्टल पर अपलोड किए जाने हैं।