सीनियर राष्ट्रीय तीरंदाजी प्रतियोगिता में खेलने छत्तीसगढ़ के 30 सदस्य टीम टाटानगर झारखंड पहुंची

0
491
सीनियर राष्ट्रीय तीरंदाजी प्रतियोगिता में खेलने छत्तीसगढ़ के 30 सदस्य टीम टाटानगर झारखंड पहुंची

रायपुर : सीनियर राष्ट्रीय तीरंदाजी प्रतियोगिता छत्तीसगढ़ के 30 सदस्य टीम टाटानगर झारखंड प्रदेश में खेलने गई हुई है आयुष ने कहा कि आज प्रतियोगिता में इंडियन वर्ग में महिला टीम इवेंट में छत्तीसगढ़ को एक मेडल मिलना तय हो गया, कल फाइनल टूर्नामेंट है गोल्ड , नहीं तो ब्रांच मेडल मिलना तय है इसी तरह इंटरनेशनल इक्विपमेंट में रिकर्व वर्ग में हमारे तीरंदाज नेशनल गेम में सिलेक्शन के लिए, कड़ी प्रतिस्पर्धा में जूझ रहे हैं,

कल टॉप 32 का टूर्नामेंट होगा, उसके बाद टॉप 16 का टूर्नामेंट होगा उसके बाद टॉप 8 का टूर्नामेंट होगा अगर हमारे तीरंदाज टॉप 8 में प्रवेश करते हैं तो आने वाले उत्तराखंड में नेशनल गेम में पार्टिसिपेट करेंगे और छत्तीसगढ़ के लिए गर्व की बात है सीनियर राष्ट्रीय तीरंदाजी प्रतियोगिता में खेलने छत्तीसगढ़ के 30 सदस्य टीम टाटानगर झारखंड पहुंची

कंपाउंड वर्ग और रिकवर दोनों में हमारे तीरंदाज टॉप 64 में आ चुके हैं आने वाले समय में संघ के अध्यक्ष मुख्यमंत्री अध्यक्ष के रूप में हमारे सामने हैं, हमारी जो इक्विपमेंट कोच की कुछ जरूरत है, उनके सामने रखी है ,अगर यह सब चीज हमें मिलता है, तो आने वाले समय में जो देश के गृहमंत्री अमित शाह जी ने कहा है कि बस्तर से एक बच्चा ओलंपिक में भाग लेगा, और मुझे विश्वास है वह बच्चा तीरंदाजी का ही होगा यह हमें विश्वास प्रेस विज्ञप्ति में आयुष मुरारका ने कहा कि कल महिला टीम का मेडल मैच है

और यही टीम नेशनल गेम उत्तराखंड में भी खेलेगी, इसलिए टीम को माननीय मुख्यमंत्री जी के तरफ से संघ के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष कैलाश मुरारका के तरफ से पूरी टीम को बहुत-बहुत बधाई थी और आने वाले समय में इंटरनेशनल इक्विपमेंट से भी जो खेला जाता है टूर्नामेंट उसमें भी छत्तीसगढ़ के तीरंदाज आगे रहेंगे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here