बलरामपुर जिले में 355 ट्रिप रेत जब्त

0
132
बलरामपुर जिले में 355 ट्रिप रेत जब्त

रायपुर, 26 मई 2025 : जिले में कलेक्टर राजेन्द्र कटारा के निर्देशन में बलरामपुर जिले में अवैध रेत उत्खनन, परिवहन और भंडारण के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है। इसी क्रम में राजपुर अनुभाग के अंतर्गत ग्राम नरसिंहपुर क्षेत्र में 355 ट्रिप अवैध रेत जब्त की गई है।यह कार्रवाई अनुविभागीय अधिकारी राजीव जेम्स कुजूर के मार्गदर्शन और तहसीलदार पूनम रश्मि तिग्गा के नेतृत्व में राजस्व, पुलिस एवं खनिज विभाग की संयुक्त टीम द्वारा की गई।

कार्रवाई के दौरान ग्राम चंदौरीडांड में रमेश, बहादुर और दीपक द्वारा कुल 200 ट्रिप रेत, ग्राम बहेराडांड में रमेश द्वारा 50 ट्रिप, यादवपारा में दीपक द्वारा 50 ट्रिप, बड़कापारा में गौरव सिंह द्वारा 35 ट्रिप और सुरेश जायसवाल द्वारा 20 ट्रिप रेत अवैध रूप से भंडारित पाई गई। सभी रेत को मौके से जब्त कर लिया गया है। प्रशासन द्वारा यह स्पष्ट किया गया है कि जिले में अवैध रेत के कारोबार आगे भी कार्रवाई जारी रहेगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here