नियद नेल्लानार योजना के तहत अंदरूनी क्षेत्रों में 4 उचित मूल्य की दुकान स्वीकृत

0
130
नियद नेल्लानार योजना के तहत अंदरूनी क्षेत्रों में 4 उचित मूल्य की दुकान स्वीकृत

बीजापुर 03 अगस्त 2024 : कलेक्टर अनुराग पाण्डेय के मार्गदर्शन में छत्तीसगढ़ शासन के महत्वाकांक्षी योजना नियद नेल्लानार योजनान्तर्गत बीजापुर जिले में ग्रामीणों की सुविधा अनुसार उनके मूल ग्राम में नवीन 04 उचित मुल्य की दुकान स्वीकृत किया गया है।

विकासखंड उसूर अन्तर्गत ग्राम पंचायत पुतकेल से नवीन दुकान चिल्कापल्ली, ग्राम पंचायत तर्रेम से नवीन दुकान चुटवाही, ग्राम पंचायत चिन्नागेल्लूर से नवीन दुकान पेदागेल्लूर, ग्राम पंचातय चिपुरभटटी से नवीन दुकान पाकेला प्रांरभ किया गया है।

उक्त ग्राम के कार्डधारियों को माह अगस्त 2024 से उनके मूल ग्राम में राशन वितरण किया जावेगा। उक्त स्थानों पर नवीन उचित मूल्य दुकान सह भवन की स्वीकृति प्रदान कर कार्य प्रारंभ किया गया है।

इस संबंध में डिप्टी कलेक्टर नारायण गवेल ने बताया कि शासन की अति महत्वपूर्ण योजना नियद नेल्लानार अन्तर्गत ऐसे ग्राम जहां राशन सामग्री लेने 3-4 किलोमीटर का सफर तय करना पडता था उन स्थानों पर काडौँ की संख्या के आधार पर नवीन दुकान स्वीकृत कर प्रारंभ किया गया है। जहां अगस्त 2024 से राशन वितरण होगा।

जिससे उक्त ग्राम के कार्डधारियों को उनके मूल ग्राम में राशन मिल पायेगा। ज्ञात हो कि नियद नेल्लानार योजनान्तर्गत चयनित ग्रामों में चावल के साथ साथ शक्कर, नमक, चना, गुड भी निःशुल्क वितरण किया जा रहा है।

अतः सर्व, उचित मूल्य दुकान संचालकों को प्रतिमाह निर्धारित मात्रानुसार राशन वितरण करने हेतु निर्देशित कर खाद्य निरीक्षकों को दुकानों का सतत मॉनिटरिंग करने हेतु निर्देशित किया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here