छत्तीसगढ से मध्यप्रदेश ले जा रहे थे 45 किलो गांजा, लग्जरी कार समेत एक आरोपी गिरफ्तार..

0
215

संवाददाता : सुमित जालान

गौरेला पेंड्रा मरवाही: जिले में गांजा तस्करी की सूचना पर सक्रिय गौरेला पुलिस की टीम ने 45 किलोग्राम गांजा के साथ एक अंतर्राज्यीय गांजा तस्कर को गिरफ्तार कर लिया। बरामद गांजे की कीमत 6 लाख 75 हजार रुपये बताई जा रही है।

मिली जानकारी अनुसार, थाना प्रभारी गौरेला सौरभ सिंह को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई थी। कि बिलासपुर की ओर से एक डस्टर कार में अवैध रूप से गांजा का परिवहन कर केंवची के रास्ते शहडोल की ओर जा रहा है। थाना गौरेला की टीम के द्वारा केंवची में नाकाबंदी कर बिलासपुर की ओर से आ रहे डस्टर कार को रोककर चेक किया गया।

जिसकी डिक्की में कुल 45 किलो मादक द्रव्य गांजा बरामद किया गया। पूछताछ में कार सवार ने अपना नाम पियुष उर्फ शुभांक सिंह गहरवार पिता प्रदीप गहरवार (29 साल) निवासी फरदा रीवा मध्यप्रदेश का बताया।

पुलिस ने नारकोटिक्स एक्ट के तहत कार्यवाही करते हुए 45 किलो गांजा कीमत 6,75,000 सहित डस्टर कार कीमती 4,00,000, एक मोबाइल कीमत 10000 कुल कीमती 10,85,000 जप्त कर आरोपी के विरुद्ध थाना गौरेला में अपराध क्रमांक 191/23 धारा 20 B एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्यवाही कर आरोपी को न्यायिक हिरासत मे जेल भेज दिया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here