68 स्कूल नेशनल गेम : रिकर्व वर्ग में शिव तराई तीरंदाज आकाश राज को गोल्ड मेडल

0
664
68 स्कूल नेशनल गेम : रिकर्व वर्ग में शिव तराई तीरंदाज आकाश राज को गोल्ड मेडल

रायपुर : 68 स्कूल नेशनल गेम गुजरात नदियाल में आयोजित 25 सदस्य दल छत्तीसगढ़ की टीम खेलने गई थी
मुरारका के बताया कि इस प्रतियोगिता में रिकर्व वर्ग में शिव तराई तीरंदाज आकाश राज 70 मीटर में गोल्ड मेडल प्राप्त किया है

छत्तीसगढ़ का तीरंदाज इंटरनेशनल इक्विपमेंट में या रिकवरऔर कंपाउंड वर्क में पहली बार स्कूल नेशनल में मेडल प्राप्त किया है छत्तीसगढ़ का तीरंदाज इंडियन वर्ग में तो हर साल ओपन टूर्नामेंट में मेडल प्राप्त कर रहे हैं,

परंतु परीक्षा में छत्तीसगढ़ के तीरंदाज को स्कूल नेशनल में मेडल मिलना गर्व की बात है आने वाले समय में छत्तीसगढ़ के यशस्वी मुख्यमंत्री तीरंदाजी संघ के अध्यक्ष आदरणीय विष्णु देव साय के नेतृत्व में हमें विश्वास है सभी वर्गों में इंटरनेशनल इक्विपमेंट में हम मेडल लाने के लिए आगे बढ़ रहे हैं इस अवसर पर मुख्यमंत्री साय,तीरंदाजी संघ के कैलाश मुरारका, ने समस्त पदाधिकारी कोच ने मेडल प्राप्त आकाश राज को बहुत-बहुत शुभकामनाएं और बधाई…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here