spot_img
HomeBreakingजशपुर के मतदान केंद्रों में 80 प्लस के वृद्ध मतदाताओं का बीएलओ...

जशपुर के मतदान केंद्रों में 80 प्लस के वृद्ध मतदाताओं का बीएलओ द्वारा किया गया सम्मान

जशपुरनगर 24 जून 2023 : भारत निर्वाचन आयोग द्वारा समस्त निर्वाचन में समाज के प्रत्येक वर्ग के मतदाताओं की शत प्रतिशत भागीदारी के लिए दृढ़ संकल्पित है। इसी कड़ी में मतदान केंद्र स्तर पर वृद्धजन का जशपुर विधानसभा अंतर्गत तहसील जशपुर के मतदान केंद्रों में 80 प्लस वृद्धजन मतदाताओं का बीएलओ द्वारा सम्मान किया गया।

गौरतलब है कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार निर्वाचन क्षेत्र में समाज के प्रत्येक वर्ग के मतदाताओं की शत प्रतिशत भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए यह कार्यक्रम बीएलओ के माध्यम से किया जा रहा है।

वृद्धजन सम्मान समारोह कार्यक्रम का उद्देश्य मतदान केंद्र पर समस्त 80 प्लस मतदाताओं का सत्यापन करना, किसी कारणवश 80 प्लस मतदाता का नाम मतदाता सूची में दर्ज नहीं है तो ऐसे 80 प्लस नागरिक को चिन्हित कर मतदाता सूची में नाम दर्ज करने की कार्यवाही करना।

80 प्लस मतदाता को मतदान हेतु वैकल्पिक पोस्टल बैलट की सुविधा से अवगत कराना, निर्वाचन प्रक्रिया में वृद्धजन की शत-प्रतिशत भागीदारी सुनिश्चित करना है।

RELATED ARTICLES
spot_img
- Advertisment -spot_img

ब्रेकिंग खबरें

spot_img