पति ने अपनी दूसरी गर्भवती पत्नी की गोली मारकर हत्या की

0
256
पति ने अपनी दूसरी गर्भवती पत्नी की गोली मारकर हत्या की

फतेहपुर: फतेहपुर जिले के गाजीपुर थाना क्षेत्र में बीती रात एक व्यक्ति ने अपनी दूसरी गर्भवती पत्नी की गोली मारकर कथित रूप से हत्या कर दी। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी। गाजीपुर थाने के प्रभारी (एसएचओ) आनन्द ंिसह भदौरिया ने बताया कि थरियांव थाना क्षेत्र के जयंिसहपुर गांव के वाले राज कुमार (35) ने अपनी चचेरी भतीजी रीता देवी (28) से प्रेम विवाह कर लिया था, जबकि पहली पत्नी से उसके चार बच्चे हैं।

उन्होंने बताया कि करीब तीन माह पहले राज कुमार दूसरी पत्नी रीता को लेकर बड़नपुर चौराहा निवासी राम कुमार कुशवाहा के मकान में किराए पर रहने लगा था तथा सोमवार रात को सो रही दूसरी गर्भवती पत्नी की उसने गोली मारकर हत्या कर दी।

भदौरिया ने बताया कि मृतका की बहन सीता देवी की तहरीर पर कार्रवाई की जा रही है। आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here