Gujarat : गुजरात में भारी बारिश का कहर, 69 की मौत

0
367
Gujarat : गुजरात में भारी बारिश का कहर, 69 की मौत

Gujarat : गुजरात में पिछले तीन दिन से बारिश जारी है। रविवार की रात अहमदाबाद में 219 मिमी बारिश हुई, जिससे रिहायशी इलाकों और सड़कों पर पानी भर गया। सोमवार को शहर के स्कूल-कॉलेज बंद रहे। स्टेट डिजास्टर मैनेजमेंट मिनिस्टर राजेंद्र त्रिवेदी ने बताया कि अब तक 9000 लोगों को री-लोकेट किया गया है। जबकि 468 लोगों का रेस्क्यू किया गया है।

Gujarat : 

वहीँ अगले 24 घंटे में सूरत समेत 6 जिलों में भारी बारिश की आशंका के चलते रेड अलर्ट जारी किया गया है। राज्य में 13 डैम हाई अलर्ट पर हैं। यहां NDRF समेत कोस्ट गार्ड को भी अलर्ट किया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here