spot_img
Homeराज्यछत्तीसगढ़Chhattisgarh: 11 डाॅक्टर सहित 27 मेडिकल स्टाॅफ को कारण बताओ नोटिस, ये...

Chhattisgarh: 11 डाॅक्टर सहित 27 मेडिकल स्टाॅफ को कारण बताओ नोटिस, ये है वजह

मुंगेली. कलेक्टर राहुल देव ने कहा की स्वास्थ्य सुविधाओें की उपलब्धता में किसी प्रकार की समझौता नहीं करेंगे। कार्य में अनुपस्थित पाए जाने पर 11 डाॅक्टर सहित 27 मेडिकल स्टाॅफ को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए हैं।

कलेक्टर राहुल देव द्वारा जिले के नागरिकों को आवश्यक सेवा उपलब्ध कराने के लिए निर्माण और विकास कार्यों के साथ-साथ विभिन्न कार्यालयों और स्वास्थ्य केन्द्रों का लगातार निरीक्षण किया जा रहा है। इसी कड़ी में उन्होंने कल शाम जिला चिकित्सालय के ओपीडी एवं अन्य विभागों का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान कलेक्टर ने कर्तव्य पर अनाधिकृत रूप से अनुपस्थित 11 डाॅक्टरों सहित 27 मेडिकल स्टाफ के प्रति कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए उन्हें कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए हैं।

स्पष्टीकरण संतोषप्रद नहीं पाए जाने पर संबंधित डाक्टरों एवं स्टाफ के विरूद्ध सिविल सेवा आचरण अधिनियम 1965 के तहत कड़ी अनुशासनात्मक कार्यवाही करने के लिए मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को निर्देश दिए। ड्यूटी के समय कार्य में अनुपस्थित डाक्टरों एवं मेडिकल स्टाफ में डाॅ. के. एस. कंवर पैथोलाजी विशेषज्ञ, डाॅ. देवेश खाण्डे नेत्र रोग विशेषज्ञ, डाॅ. अभिषेक सिंह एवं डाॅ. श्रेयांस पारख अस्थिरोग विशेषज्ञ, डाॅ. कविता प्रसाद, डाॅ सौम्या गौरहा, डाॅ. आकांक्षा बघेल, डाॅ. नेहा राजपूत एवं डाॅ. दिनेश साहू चिकित्सा अधिकारी, श्रीमती प्रतिमा रानी गेंदले रिकार्ड किपर, दिलीप बसंत परामर्शदाता, श्वेता सोनी सायक्रेट्रिक नर्स, श्रीमती अनिता शुक्ला परामर्शदाता, प्रहलाद सिंह ठाकुर, अनिल मरकाण्डे आडियोलाजिस्ट, पीयूषकान्त द्विवेदी एवं अमित कोशले आडियो सहायक, सोमेश जायसवाल परामर्शदाता, ओमप्रकाश भास्कर फार्मासिस्ट गे्रड दो, टीकाराम साहू योगा प्रशिक्षक इसके अलावा आयुर्वेदिक चिकित्सालय के डाॅ प्रगति कौशिक विशेषज्ञ चिकित्सक, विजय गेेंदले फार्मास्टि, उमेश कोशले एवं वीणाकांत पंचकर्म सहायक और देवेन्द्र साहू औषधालय सेवक शामिल हैं।

कलेक्टर ने कहा कि मुख्यमंत्री द्वारा नागरिकों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने के लिए लगातार प्रयास किया जा रहा है। स्वास्थ्य सुविधाओं के विस्तार हेतु डाॅक्टरों, मेडिकल स्टाफ और उपकरणों की संख्या में कई गुना वृद्धि की गई है। उन्होंनेे कहा कि जिला चिकित्सालय में चिकित्सकों एवं स्टाॅफ द्वारा ड्यूटी के समय कर्तव्य पर अनुपस्थित होने के कारण मरीजों का उपचार एवं जांच बाधित हुआ है, जो कि घोर लापरवाही एवं अनुशासनहीनता को दर्शाता है।

उन्होंने चिकित्सकों को चेतावनी देते हुए कहा कि जिला चिकित्सालय पहुंचने वाले मरीजों को स्वास्थ्य सुविधा के लिए कहीं भटकना ना पड़े। उन्हें समय पर बेहतर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध हो। इसमें किसी भी प्रकार की समझौता नहीं की जाएगी। इसके पूर्व उन्होंने जिला चिकित्सालय में उपचार कराने आए मरीजों से चर्चा कर स्वास्थ्य सुविधाओं की जानकारी ली।वही अपर कलेक्टर तीर्थराज अग्रवाल, मुंगेली एसडीएम अमित कुमार, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. मधुलिका सिंह और डीपीएम उत्कर्ष तिवारी उपस्थित रहे

RELATED ARTICLES
spot_img
- Advertisment -spot_img

ब्रेकिंग खबरें

spot_img