नई दिल्ली: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने स्वतंत्रता दिवस 2022 के अवसर पर दिल्ली में अपने आवास पर राष्ट्रीय ध्वज फहराया। देश आजादी का अमृत महोत्सव मना रहा है. आजादी के 75 साल पूरे होने पर पूरे देश में जश्न का माहौल है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज, 15 अगस्त को लाल किले की प्राचीर से तिरंगा फहराने के बाद राष्ट्र को संबोधित करेंगे.
जानकारी के मुताबिक, लाल किले पर स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम में लगभग सात हज़ार मेहमान शिरकत करेंगे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लगातार 9वीं बार लाल किले की प्राचीर से राष्ट्रीय ध्वज फहराएंगे.इस साल 15 अगस्त को होने वाला समारोह इसलिए भी खास है, क्योंकि यह भारत की आजादी के 75 साल पूरे होने पर मनाया जा रहा है. केंद्र सरकार ने आजादी की 75वीं वर्षगांठ पर ‘हर घर तिरंगा’ समेत कई कार्यक्रम शुरू किए हैं.








