IND vs ZIM 3rd ODI LIVE Updates: पहले 2 वनडे मैचों में एकतरफा जीत दर्ज करने वाली भारतीय टीम जिम्बाब्वे की कमजोर टीम के खिलाफ आज तीसरे और अंतिम वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट मैच में भी किसी तरह की ढिलाई नहीं बरतना चाहेगी. टीम इंडिया ने पहले खेलते हुए 8 विकेट पर 289 रन बनाए हैं. केएल राहुल ने लगातार तीसरा टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. प्लेइंग-11 में 2 बदलाव किया गया है. दीपक चाहर और आवेश खान को मौका मिला है. वहीं मोहम्मद सिराज और प्रसिद्ध कृष्णा को आराम दिया गया है.
भारत की ओर से कप्तान केएल राहुल हालांकि बड़ी पारी नहीं खेल सके. उन्होंने 46 गेंद पर 30 रन बनाए. वहीं शिखर धवन ने 40 रन का योगदान दिया. दाेनों ने पहले विकेट के लिए 63 रन जोड़े. धीमी शुरुआत के बाद ईशान किशन और शुभमन गिल ने शतकीय साझेदारी करके स्कोर को 200 रन के पार पहुंचाया. ईशान ने सीरीज का पहला अर्धशतक लगाया. वे 61 गेंद पर 50 रन बनाकर आउट हुए. 6 चौका जड़ा. दीपक हुडा 1, संजू सैमसन 15 और अक्षर पटेल एक रन बनाकर आउट हुए.
शुभमन गिल 97 गेंद पर 130 रन बनाकर आउट हुए. उन्होंने 15 चौका और एक छक्का लगाया. जिम्बाब्वे की ओर से तेज गेंदबाज ब्रेड इवांस ने 5 विकेट लिए. उन्होंने वनडे करियर में पहली बार यह कारनामा किया.
भारत आज क्लीन स्वीप के इरादे से मैदान पर उतरी है. भारत ने पहले 2 मैचों में जिंबाब्वे को खेल के हर फील्ड में परास्त किया और तीसरे मैच में भी कहानी बदलने की संभावना नहीं है. जिम्बाब्वे अभी तक भारतीय टीम के सामने फिसड्डी साबित हुआ है. भारतीय टीम ऐसे में अगले साल होने वाले आईसीसी विश्व कप 2023 जैसी प्रतियोगिताओं को ध्यान में रखकर प्रयोग करना जारी रख सकती है.
इस मैच में आवेश खान और दीपक चाहर अच्छी गेंदबाजी करना चाहेंगे. क्योंकि यह टी20 एशिया कप से पहले टीम इंडिया का अंतिम मैच है.
भारत: केएल राहुल (कप्तान), शिखर धवन (उपकप्तान), शुभमन गिल, दीपक हुडा, ईशान किशन, संजू सैमसन (विकेटकीपर), शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल, आवेश खान, दीपक चाहर.
जिम्बाब्वे: रेजिस चकबवा (कप्तान), ताकुदज़्वानाशे कैटानो, इनोसेंट काया, सीन विलियम्स, टोनी मुन्योंगा, सिकंदर रजा, रेयान बर्ल, ल्यूक जोंगवे, ब्रैडली इवांस, रिचर्ड नगारवा, विक्टर न्याउची.