Chhattisgarh: भिलाई में मिला भारत का सबसे जहरीला सांप, देखें वीडियों

0
420
Chhattisgarh: भिलाई में मिला भारत का सबसे जहरीला सांप, देखें वीडियों

भिलाई: भिलाई के ढांचा भवन क्षेत्र में इंडिया का सबसे जहरीला सांप रसेल वाइपर (Russell Viper) मिला है। सांप को देखकर घरवाले डर गए। इससे पहले कि वह किसी को नुकसान पहुंचाता घरवालों ने डायल 112 में फोनकर के इसकी सूचना दी। इसके बाद डायल 112 की टीम ने स्नेक कैचर राजा साव को इसकी जानकारी दी। राजा तत्काल घटना स्थल पर पहुंचे और सांप का रेस्क्यू किया।

राजा ने घरवालों को बताया कि यह कोई मामुली सांप नहीं, बल्कि रसेल वाइपर (Russell Viper) प्रजाति का सांप है जो भारत के सबसे जहरीले सांपों में से एक है। ऐसा कहा जाता है कि यदि यह एक बार काट ले तो इंसान पानी भी नहीं मांगता। एक घंटे के अंदर इंसान की मौत हो जाती है।

स्नेक कैचर के अनुसार, उनके पास डायल 112 पेट्रोलिंग टीम का फोन आया था। पेट्रोलिंग टीम वालों ने बताया कि ढांचा भवन में बेहद जहरीला सांप Russell Viper) निकला है। राजा मौके पर पहुंचे तो देखा कि वो सांप रसेल वाइपर Russell Viper) है। सांप अपनी पूछ हिलाकर तेज आवाज निकाल रहा था। वह कुंडली मारके बैठा था। सांप लोगों को देखकर अटैकिंग मोड में था।

यह देख राजा ने सभी लोगों को वहां से दूर किया और बड़ी सावधानी के साथ उसका रेस्क्यू करके उसे डिब्बा में डाला। इसके बाद उसे जंगल में छोड़ दिया। राजा ने लोगों से अपील की है कि सांप, बिछखोपड़ा, या अन्य जहरीले जंतु को देखकर उसे मारें नहीं। उसने कहा कि लोग उसे उसके मोबाइल नंबर 9200307006 में फोन करके जानकारी दें। वो उनके घर आकर उसको रेस्क्यू करेंगे और दूर जंगल में छोड़ेंगे।

बहुत ही जहरीला होता है यह सांप
स्नेक कैचर राजा ने बताया कि सांप सामान्य तौर पर अंडे देते हैं और उन्हें सेते हैं। वहीं रसेल वाइपर प्रजाति के सांप अपने शरीर के अंदर ही अंडों को सेते हैं। उसके बाद फिर बच्चों को जन्म देते हैं। इस प्रजाति के बच्चे जन्म लेते ही बेहद जहरीले होते हैं। रसेल वाइपर Russell Viper) प्रजाति के सांप के काटने से खून में थक्के पड़ने लगते हैं। इससे उसका बहाव रुक जाता है और व्यक्ति की कुछ ही घंटों के अंदर मौत हो जाती है। इस सांप की लंबाई करीब 4 फीट होती है। यह भारत के चार सबसे खतरनाक सांपों में सबसे छोटा, लेकिन सबसे खतरनाक है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here