मुंबई: जर्मनी की लक्जरी कार कंपनी र्मिसडीज-बेंज ने उम्मीद जताई है कि अगले पांच साल में भारत में उसकी कुल वाहन बिक्री में 25 प्रतिशत हिस्सेदारी इलेक्ट्रिक वाहनों की होगी। कंपनी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बुधवार को यह बात कही। कंपनी की भारतीय इकाई र्मिसडीज-बेंज इंडिया देश में अपनी इलेक्ट्रिक वाहन यात्रा में तेजी लाने की रणनीति के तहत अगले चार महीने में तीन इलेक्ट्रिक वाहन उतारेगी।
इसी योजना के तहत कंपनी ने बुधवार को पूरी तरह से इलेक्ट्रिक कार र्मिसडीज-एएमजी ईक्यूएस 53 4मैटिक पेश की है। इसकी शोरूम कीमत 2.45 करोड़ रुपये से शुरू है। र्मिसडीज-बेंज इंडिया के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी मार्टिन श्वेंक ने यहां पीटीआई-भाषा से कहा, ‘‘हम यह कहते हुए बेहद आशान्वित हैं कि अगले पांच साल में इलेक्ट्रिक वाहनों की हमारी कुल बिक्री में 25 प्रतिशत हिस्सेदारी होगी।’’
कंपनी ने वर्ष 2021 में कुल 11,242 इकाइयों की बिक्री की थी। जबकि 2022 में अभी तक कंपनी ने 7,573 इकाइयों की बिक्री की है।
श्वेंक ने कहा कि कंपनी की कुल बिक्री में इलेक्ट्रिक वाहनों की हिस्सेदारी अभी एक अंक में है लेकिन अगले साल से जब नए इलेक्ट्रिक मॉडलों की पूर्ण उपलब्धता होगी तो इसमें बढ़ोतरी होगी।