spot_img
HomeBreakingWest Bengal : पश्चिम बंगाल के कई इलाकों में भारी बारिश

West Bengal : पश्चिम बंगाल के कई इलाकों में भारी बारिश

कोलकाता : बंगाल की खाड़ी के उत्तरी हिस्से में चक्रवातीय परिसंचरण क्षेत्र बनने से बुधवार को पश्चिम बंगाल के गांगेय क्षेत्र में भारी वर्षा हुई। इस मौसम प्रणाली के कारण कोलकाता समेत दक्षिण बंगाल के जिलों में मंगलवार से मूसलाधार बारिश हो रही है तथा एक-दो स्थानों पर बेहद भारी बारिश हुई।

मौसम विभाग ने अपने पूर्वानुमान में कहा कि बंगाल की खाड़ी के उत्तरी हिस्से में चक्रवातीय परिसंचरण क्षेत्र बनने से राज्य के दक्षिणी हिस्से में गांगेय पश्चिम बंगाल में बृहस्पतिवार सुबह तक भारी वर्षा होगी।

यह भी पढ़ें :-Mercedes-benz: अगले पांच साल में कुल बिक्री में इलेक्ट्रिक वाहनों की 25 प्रतिशत हिस्सेदारी होगी

उसने कहा कि दक्षिण बंगाल के ज्यादातर जिलों में 30-40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से आंधी-तूफान चलने एवं भारी वर्षा होने की संभावना है।

उसने कहा कि सुंदरवन के आखिरी छोर पर स्थित कैनिंग शहर में सुबह साढ़े आठ बजे तक पिछले 24 घंटे में सर्वाधिक 169 मिलीमीटर (मिमी) वर्षा हुई है जबकि पुरुलिया एवं बर्दवान में क्रमश: 32 मिमी और 30 मिमी बारिश दर्ज की गयी। विभाग के अनुसार इस दौरान उत्तरी बंगाल के कलीमपोंग में 33 मिमी एवं दार्जिलिंग में 16 मिमी वर्षा हुई है।

RELATED ARTICLES
spot_img
- Advertisment -spot_img

ब्रेकिंग खबरें

spot_img