नाइजीरिया में इमारत ढही, आठ लोगों को मलबे से निकाला गया

0
388

अबुजा: पश्चिमोत्तर नाइजीरिया में मंगलवार को तीन मंजिला इमारत के ढहने से कई लोग फंस गए। आपात कार्रवाई र्किमयों ने ‘एसोसिएटेड प्रेस’ (एपी) को बताया कि मलबे से कम से कम आठ लोगों को बाहर निकाला जा चुका है और अन्य लोगों की तलाश जारी है।

देश की आपात प्रबंधन एजेंसी के प्रमुख नूरा अब्दुल्लाही ने बताया कि उत्तरी नाइजीरिया के वाणिज्यिक केंद्र कानो राज्य में कारोबारी केंद्र के रूप में इमारत का निर्माण किया जा रहा था, लेकिन इसके भूतल पर कई दुकाने थीं और वे खुल चुकी थीं।

उन्होंने बताया कि आठ लोगों को बचाया गया है और किसी की मौत होने की फिलहाल कोई सूचना नहीं मिली है। उन्होंने बताया कि बचाए गए लोगों को चोटें आई हैं। अब्दुल्लाही ने बताया कि बचाव अभियान अभी जारी है और प्राधिकारियों ने अभी यह जानकारी नहीं दी है कि मलबे में कितने लोगों के दबे होने की आशंका है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here