Odisha: पत्नी को वापस लाने का वादा पूरा नहीं कर पाया तांत्रिक, गुस्से में पति ने कर दी हत्या…

0
286

ओडिशा: जाजपुर जिले में व्यक्ति ने एक तांत्रिक की हत्या कर दी। आरोपी ने ऐसा इसलिये किया क्योंकि तांत्रिक अपने वादे के मुताबिक, उसकी पत्नी को वापस नहीं ला पाया।

जानकारी के अनुसार, जाजपुर जिले के सुकिंडा थाना इलाके के बांधगांव में रहने वाले शांतनु बेहरा और उसकी पत्नी में काफी दिनों से विवाद चल रहा था, इसलिए वह अपने माता-पिता के घर अपने बच्चों को लेकर चली गई थी। शांतनु ने अपनी पत्नी को वापस लाने के लिए तांत्रिक की मदद मांगी थी।

आरोपी ने तांत्रिक को बताया कि उसकी पत्नी कई महीनों से बच्चों को साथ लेकर अपने मायके चली गई है, उसे वापस लेकर आना है। तांत्रिक ने इसके लिए आरोपी की मदद का आश्वासन दिया। उसने पत्नी को घर वापस लेने के लिए तांत्रिक को इसके लिए 5000 रुपये दिए। शुक्रवार की दोपहर जब बेहरा तांत्रिक के यहां आया तो उसकी कहासुनी हो गई। बेहरा ने उससे कहा कि तुम मेरा काम नहीं कर पाए, इसलिए मेरा पैसा वापस करो। इसके बाद दोनों में खूब बहस हुई।

गुस्से में बेहरा ने तांत्रिक बाबर पर धारदार हथियार से हमला कर दिया, जिससे तांत्रिक की मौके पर ही मौत हो गई। बाद में बेहरा ने हथियार में प्रयुक्त हथियार के साथ पुलिस के सामने आत्मसमर्पण कर दिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here