Asia Cup 2022: पाकिस्तान के पूर्व कप्तान इंजमाम उल हक (Inzamam-ul-Haq) ने भविष्यवाणी की है कि टीम इंडिया आज (6 सिंतबर) एशिया कप 2022 से बाहर हो सकता है। आज भारत और श्रीलंका के बीच टूर्नामेंट का नौवा मुकाबला खेला जायेगा। सुपर-4 के पहले मुकाबले में भारत को पाकिस्तान के हाथों 5 विकेट करारी शिकस्त मिली है। ऐसी स्थिती में भारत श्रीलंका और अफगानिस्तान में से किसी एक टीम खिलाफ हार जाता है तो एशिया कप 2022 से बाहर हो जाएगा।
पाकिस्तान के पूर्व कप्तान इंजमाम उल हक ने कहा, कल ही मुझे अहसास हुआ कि तुम सुख की वजह से भी सो नहीं सकते है। पूर्व कप्तान के बयान का मायना यह है कि उनकी टीम जीती तो वो सो नहीं सके। उन्होंने कहा कि रविवार को पाक के खिलाफ मुकाबले के दौरान टीम इंडिया के कप्तान तनाव में दिखे। उन्होंने कहा, पाकिस्तान से हार की वजह से भारत के खिलाड़ी श्रीलंका के खिलाफ भी दबाव महसूस करेंगे।
पूर्व कप्तान इंजमाम उल हक के साथ मंच साझा करते हुए पूर्व क्रिकेटर सिकंदर बख्त ने कहा कि पाकिस्तान क्रिकेट स्पर्धा में मजबूत है। इंजमाम ने कहा, भारत का हराकर पाकिस्तान क्रिकेट टीम आसानी से सुपर-4 चरण में आगे बढ़ गया है। भारत बनाम श्रीलंका के बीच आज सुपर-4 का मुकाबला होना है और जो टीम मैच जीतेगी। उसकी फाइनल में पहुंचने की उम्मीद ज्यादा होंगी। श्रीलंका सुपर-4 का अपना पहला मुकाबला भी जीत चुकी है।
भारतीय टीम ने एशिया कप 2022 के अपने पहले मुकाबले में पाकिस्तान का 5 विकेट से हराया था और सुपर-4 में जगह बनाने के लिए एक कदम रखा था। वहीं सुपर-4 के मुकाबले में पाकिस्तान की टीम ने भारतीय टीम के खिलाफ 5 विकेट से मुकाबला जीतकर फाइनल में पहुंचने के लिए एक कदम बढ़ाया है। अगर भारतीय टीम अपने दोनों मुकाबले जीत जाती है तो आसानी से टूर्नामेंट के फाइनल में प्रवेश कर जाएगी।