Raipur: सिंधी पंचायत चुनाव में जोर शोर से चल रहा है मतदाताओं से जनसंपर्क

0
266

संत कंवरराम पैनल ने तीसरे दिन भी मतदाताओं से जारी रखा प्रचार प्रसार

संत कंवरराम पैनल के मीडिया प्रभारी विक्की पंजवानी ने बताया कि 11 सितम्बर 2022 को होने वाले चुनाव में सिंधी समाज के संत कंवरराम पैनल ने लगातार तीसरे दिन भी सभी प्रत्याशियों अध्यक्ष पद राजकुमार ( अप्पू ) वाडिया, उपाध्यक्ष पद राजकुमार पंजवानी, सचिव पद इंदू गोधवानी, कोषाध्यक्ष पद महेश लहरवानी ( बाला ), और सह सचिव प्रत्याशी पद के लिए जस्सु रहूजा ने घर और दुकानों में जा जाकर अपने बनाएं गए घोषणा पत्र और नई नीतियों से अपने मतदाताओं को जानकारी देते हुए जनसंपर्क अभियान को जोर शोर से जारी रखा है।

संत कंवरराम पैनल के सभी प्रत्याशियों ने अपने वरिष्ठ पूर्व अध्यक्ष व समाजसेवियों और अपने समर्थकों से राय मशवरा लेकर ही सर्वसम्मति से इस घोषणा पत्र को तैयार किया गया है।

संत कंवरराम पैनल के मिडिया प्रभारी विक्की पंजवानी ने बताया कि सभी प्रत्याशियों ने रविवार सुबह 9 बजे से कटोरा तालाब गली नंबर 3 में बाबा करन दास गुरुद्वारा प्रमुख भाई साहब जमना दास उदासी और भाई साहब गौरव उदासी से गुरुद्वारा दरबार साहब में मत्था टेक कर आशीर्वाद लिया व साथ ही दरबार प्रमुख भाई साहब जमना दास उदासी से मतदान करने की अपील भी की जिस पर गुरुद्वारा प्रमुख ने आशीर्वाद देकर अपना समर्थन दिया था। इसी के साथ सिंधी पंचायत चुनाव प्रचार के लिए पूर्व पार्षद श्याम चावला भी इस जनसंपर्क अभियान मे घर घर और दुकानों में जा कर प्रचार प्रसार शुरु किया और संत कंवरराम पैनल को अपना समर्थन भी दिया है।
इस पैनल को मतदाताओं और सिंधी समाज के लोगो का भरपूर जनसमर्थन मिल रहा है वहीं इस पैनल के सभी प्रत्याशियो ने अपने समर्थकों का हृदय से आभार व्यक्त किया है।

यह चुनावी जनसंपर्क कटोरा तालाब गली नंबर 3 से शुरु हो कर सभी मतदाताओं को घोषणा पत्र की जानकारियों से अवगत कराया और साथ ही अपनी नई नीतियों और नई सोच के बारे में भी जानकारी दी जिससे समाज में किस प्रकार से घर घर तक उन सुविधाओं व उन पंचायती नीतियों का लाभ समाज के लोग उठा सकें।
संत कंवराराम पैनल ने शुक्रवार को अपने सक्रिय सदस्यो और समर्थकों के साथ बाइक रैली निकालकर मतदाताओं से अपने और अपने पैनल के लिए वोट मांग कर अपील करेंगे।

संत कंवरराम पैनल के सभी प्रत्याशियों और सक्रिय सदस्यों और समर्थकों ने भी इस सिंधी पंचायत चुनाव में प्रचार प्रसार कर अपनी उपस्थिति दर्ज कराई साथ ही युवा वर्ग भी इस चुनाव में बढ़चढ़ कर सभी प्रत्याशियों का समर्थन किया।
जिसमें इन समर्थकों की उपस्तिथि प्रार्थनीय रही संत कंवरराम पैनल ने इनका आभार व्यक्त किया।
श्याम चावला, नरेश लहरवानी, संदीप बजाज, रितेश जैसवानी, कमल जयसिंघानी, श्याम नानवानी, अनिल तोलवानी, सुशील छाबड़ा, सुरेशी दादवानी, विक्की पंजवानी, रवि पंजवानी, अब्बू डोडवानी, किशोर शिवानी, राजू जयपाल, जयराम संभवानी, घनश्याम कृष्णानी, सुरेश टहल्यानी, गोल्डी वाधवानी, दीपक शिवदासानी, विजय नानवानी, विनोद राघवानी, हरीश साधवानी, दीपक मोरयानी, कमल आहूजा, नीलेश पंजवानी, रीतेश पंजवानी, धर्मू रुपरेला, महेन्द्र रुपरेला, संतोष अमलानी, लक्ष्मण चैनानी आदि पूज्य पंचगण उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here