Road Accident : अज्ञात वाहन की टक्‍कर से दारोगा की दर्दनाक मौत

0
277
Road Accident : अज्ञात वाहन की टक्‍कर से दारोगा की मौत

भदोही (Road Accident) : उत्‍तर प्रदेश के भदोही जिले के औराई क्षेत्र में बुधवार को किसी अज्ञात वाहन की चपेट में आने से मोटरसाइकिल सवार एक दारोगा की मौत हो गयी।

प्राप्त जानकरी के अनुसार पुलिस क्षेत्राधिकारी राम लखन मिश्रा ने बताया कि जिले के कोइरौना थाने में तैनात दारोगा चुन्‍नू राम (59) आज सुबह सरकारी काम से सोनभद्र जा रहे थे, उसी बीच औराई थाना क्षेत्र में कोठरा ओवर ब्रिज पर एक अज्ञात वाहन ने उनकी मोटरसाइकिल को टक्‍कर मार दी जिससे उनकी मौत हो गयी।

यह भी पढ़ें :-छत्तीसगढ़ में अब तक 1047.2 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज

उन्‍होंने बताया कि गाजीपुर के भांवरकोल के रहने वाले चुन्‍नू राम को दो दिन पहले ही दीवान से दारोगा के तौर पर पदोन्‍नति मिली थी और उन्हें दिसम्‍बर में सेवानिवृत्‍त होना था। मिश्रा ने बताया कि पुलिस ने इस सिलसिले में मामला दर्ज कर कार्यवाही शुरू कर दी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here