पार्क में खेल रहे बच्चे पर पिटबुल डॉग ने किया जानलेवा हमला

0
292
पार्क में खेल रहे बच्चे पर पिटबुल डॉग ने किया हमला

गाजियाबाद : गाजियाबाद में एक बार फिर पालतू कुत्ते का आतंक देखने को मिला है. राजनगर एक्सटेंशन के बाद अब संजय नगर सेक्टर 23 में भी कुत्ते के काटने का मामला सामने आया है. पार्क में खेलते बच्चे पर पिटबुल ने हमला कर दिया. उसे 150 टांके लगे हैं. इस मामले में बच्चे का इलाज किया जा रहा है. परिजनों ने पुलिस से शिकायत दर्ज कराई है.

Sonali Phogat Death: पर्यटन मंत्री ने कहा, गोवा में होने वाली हर घटना को पर्यटन से ना जोड़ें

जानकारी के मुताबिक, संजय नगर सेक्टर 23 के ए ब्लॉक निवासी सचिन त्यागी के 10 वर्षीय बच्चे को पिटबुल ने काट लिया था. उस वक्त बच्चा पार्क में खेल रहा था. बच्चे को इलाज के लिए सर्वोदय अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बच्चा इतना घायल था कि उसकी सर्जरी करनी पड़ी. पिता ने मीडिया को बताया कि बच्चे को डेढ़ सौ टांके लगे हैं.

जानकारी मिलने के बाद नगर निगम की टीम भी मौके पर पहुंची. जांच में पाया गया है कि कुत्ते का रजिस्ट्रेशन नहीं कराया गया है. कुत्ते के मालिक ललित त्यागी पर पांच हजार का जुर्माना लगाया गया है. बच्चे के इलाज में करीब सवा लाख रुपये खर्च हुए हैं. बीते कुछ दिनों से गाजियाबाद और नोएडा में पालतू कुत्ते के काटने के वीडियो वायरल हो रहे हैं. इन मामलों में पुलिसिया कार्रवाई भी शुरू हो चुकी है.

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here