नई दिल्ली : भारत के कई राज्यों में लंपी वायरस ने भयंकर तबाही मचाई है. वहीँ देशभर में इस बीमारी से मरने वाले गायों की मौतों की संख्या 58 हजार के पार जा चुकी हैं. तकरीबन 12 से ज्यादा राज्यों में इससे जुड़े मामले सामने आए हैं. राजस्थान में तो गायों के शवों को दफनाने की जगहें कम पड़ गई है. इन सबके बीच अब दिल्ली में भी लंपी वायरस 173 मामले दर्ज किए गए हैं.
रायपुर : रावण दहन में शामिल होंगे सीरियल के राम-सीता
दिल्ली सरकार में मंत्री गोपाल राय के मुताबिक गोयला डेरी से 45, रेवला खानपुर एरिया से 40, घुम्मनहेड़ा एरिया से 21, नजफगढ़ एरिया से 16 मामले सामने आए हैं. बाकी थोड़े बहुत मामले अन्य क्षेत्रों में दर्ज किए गए हैं. उन्होंने कहा कि दिल्ली के लोगों को इस वायरस से डरने की जरूरत नहीं है.
संक्रमित पशुओं को आइसोलेट करने की जरूरत है. इनके इलाज के लिए दो मोबाइल वैटरनिटी क्लीनिक मंगाए गए हैं. इसी के साथ 11 रेपिड रिस्पॉन्स टीम तैयार की हैं. ग्रामीण इलाकों के लिए 4 टीमों को तैयार किया गया है, जो लोगों को जागरूक करने का काम करेंगी.