रायपुर (Chhattisgarh) 13 सितम्बर 2022 : छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल द्वारा 18 सितम्बर को आयोजित छत्तीगसढ़ शिक्षक पात्रता परीक्षा (TET-22) के लिए अभ्यर्थियों के एडमिट कार्ड जारी कर दिए गए हैं। अभ्यर्थी एडमिट कार्ड 3 लिंकों के माध्यम से डाउनलोड कर सकते हैं।
इनमें लिंक http://slcm.cgstate.gov.in/VyapamAdmit/ तथा http://online.cgstate.gov.in/VyapamAdmit/ और http://exam.cgstate.gov.in/VyapamAdmit/ हैं।
ये लिंक मुख्य कार्यपालन अधिकारी छत्तीसगढ़ इनफोटेक प्रमोशन सोसायटी (चिप्स), जनसंपर्क संचालनालय तथा संचालक एन.सी.ई.आर.टी. शंकर नगर रायपुर के वेबसाइट पर भी उपलब्ध है। इस परीक्षा में करीब 4.5 लाख अभ्यर्थियों ने आवेदन दिया है।