एनकाउंटर: मुख्तार गैंग का शूटर घायल, STF ने 3 साथियों के साथ दबोचा, पत्रकार की हत्या में है वांटेड

0
261

लखनऊ: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के अलीगंज इलाके में गुरुवार देर रात मुख्तार अंसारी गैंग से जुड़े बदमाशों की एसटीएफ से मुठभेड़ हो गई. इस एनकाउंटर में 25000 का ईनामी बदमाश दिग्विजय यादव उर्फ रवि एसटीएफ की गोली से घायल हो गया, जिसे गिरफ्तार कर लिया गया है. दिग्विजय यादव गाजीपुर के पत्रकार राजेश मिश्रा की हत्या का मुख्य आरोपी है. एसटीएस ने उसके तीन अन्य साथियों उत्कर्ष यादव, उमेश यादव, रवि यादव को भी मुठभेड़ में गिरफ्तार किया. आरोपियों से 3 तमंचे बरामद किए गए हैं. एसटीएफ के मुताबिक ये सभी किसी वारदात को अंजाम देने के इरादे से लखनऊ आए थे. इनके खिलाफ गंभीर आपराधिक मामले दर्ज हैं.

एसटीएफ के डिप्टी एसपी धर्मेश कुमार शाही ने बताया, ‘दिग्विजय गाजीपुर जिले में पत्रकार राजेश मिश्रा की हत्या में मोस्ट वांटेड अपराधी है. आजमगढ़ पुलिस ने उसके सिर 25,000 रुपए का इनाम घोषित कर रखा है. रात सूचना मिली कि चार बदमाश कार से अलीगंज इलाके में बड़ी वारदात अंजाम देने के लिए घूम रहे हैं. इस पर स्थानीय पुलिस को अलर्ट किया गया और एसटीएफ की टीम भी पहुंची.

रात करीब 10 बजे केंद्रीय विद्यालय के सामने पार्क के पास कार में चार संदिग्ध युवक दिखे. एसटीएफ टीम ने रोकने का प्रयास किया तो कार सवार तेज रफ्तार से भागने लगे. घेराबंदी करने पर कार से उतरकर भागने लगे और फायरिंग शुरू कर दी. एसटीएफ ने जवाबी फायरिंग की. इसमें गाजीपुर के करंडा गांव निवासी रवि यादव उर्फ दिग्विजय के पैर में गोली लग गई. वहीं, तीन अन्य बदमाशों उत्कर्ष यादव, उमेश यादव व रवि यादव को भी दबोच लिया गया.’

मुन्ना बजरंगी की हत्या के बाद मुख्तार गैंग से जुड़ा दिग्विजय
पुलिस ने मौके से तीन तमंचा, जिंदा कारतूस और एक अर्टिगा कार बरामद की है. रवि पर हत्या, हत्या के प्रयास व रंगदारी मांगने के मामले में 18 से अधिक मुकदमे दर्ज हैं. पुलिस गिरफ्तार किए गए अन्य तीन आरोपियों की कुंडली खंगाल रही है. एसटीएफ के मुताबिक दिग्विजय पहले मुन्ना बजरंगी के लिए काम करता था.

बजरंगी की हत्या के बाद मुख्तार अंसारी गैंग के लिए काम करने लगा. वह पांच साल पहले बजरंगी के करीबी तौफीक की हत्या के बाद लखनऊ से फरार हो गया था और मुख्तार के कुछ करीबियों के सम्पर्क में रहने लगा था. उनके कहने पर हत्या और रंगदारी की घटनाओं को अंजाम दे रहा था.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here