श्रीनगर : जम्मू-कश्मीर में आतंकवादियों ने आज शनिवार को पुलवामा जिले में बिहार के दो मजदूरों को निशाना बनाया हैं.पुलिस ने यह जानकारी दी कि पुलवामा जिले में दो गैर स्थानीय मजदूर गोली लगने से घायल हो गए. दोनों मजदूरों की पहचान बिहार के बेतिया जिला निवासी शमशाद और फैजान कासरी के रूप में हुई है.
यह भी पढ़ें :-रायपुर : BTI मैदान में रावण जलाने को लेकर विवाद…बीजेपी ने किया सड़क जाम, कांग्रेस नेता को…
कश्मीर क्षेत्र पुलिस ने एक ट्वीट में कहा, पुलवामा के खरपोरा रत्नीपोरा में आतंकवादियों ने दो बाहरी मजदूरों को गोली मारकर घायल कर दिया. पुलिस ने बताया कि दोनों को अस्पताल ले जाया गया जहां उनकी हालत स्थिर बताई गई है. पुलिस ने बताया कि दोनों मजदूरों की पहचान बिहार के बेतिया जिला निवासी शमशाद और फैजान कासरी के रूप में हुई है.