मिजोरम में 167 करोड़ रुपये के ड्रग्स के साथ एक महिला गिरफ्तार

0
226
मिजोरम में 167 करोड़ रुपये के ड्रग्स के साथ एक महिला गिरफ्तार

आइजोल। मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान में बड़ी सफलता हासिल करते हुए, असम राइफल्स के जवानों ने पूर्वी मिजोरम के चंफाई जिले में 167.86 करोड़ रुपये की अत्यधिक नशे की लत वाली 5.05 लाख मेथमफेटामाइन गोलियां बरामद की हैं।

रक्षा सूत्रों ने यह जानकारी दी। रक्षा प्रवक्ता लेफ्टिनेंट कर्नल एएस वालिया ने शनिवार शाम को बताया कि 55.8 किलोग्राम वजन के ड्रग्स को एक वाहन में गुप्त रूप से लाया गया था।

यह भी पढ़ें :-मुस्लिम देश ईरान कट्टपंथी कानून के खिलाफ विरोध की मशाल…हिजाब को किया आग के हवाले

उन्होंने कहा, “हमारे सैनिकों ने मेलबुक गांव में वाहन को रोका और 50 बड़े बंडलों में निहित 5.05 लाख मेथमफेटामाइन की गोलियां बरामद की”। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि ड्रग्स जब्ती के सिलसिले में एक महिला को भी गिरफ्तार किया गया है।

जब्त ड्रग्स और हिरासत में ली गई महिला को आगे की कानूनी कार्यवाही के लिए जोखावथर थाने को सौंप दिया गया। पुलिस को संदेह है कि ड्रग्स की तस्करी म्यांमार से की गई। मिजोरम अपने पड़ोसी देश म्यांमार के साथ 510 किलोमीटर लंबी सीमा साझा करता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here