spot_img
HomeBreakingजगदलपुर : ज्ञानगुड़ी में प्रवेश के लिए चयन परीक्षा 16 अक्टूबर को

जगदलपुर : ज्ञानगुड़ी में प्रवेश के लिए चयन परीक्षा 16 अक्टूबर को

जगदलपुर, 03 अक्टूबर 2022 : जिले के प्रतिभावान विद्यार्थियों के लिए ज्ञान गुड़ी केन्द्र बस्तर में यूपीएससी, सीजीपीएससी एवं व्यापम द्वारा आयोजित परीक्षाओं की तैयारी हेतु ज्ञानगुड़ी के माध्यम से प्रदाय की जा रही निःशुल्क कोचिंग हेतु प्रवेश के लिए ज्ञान गुड़ी चयन परीक्षा रविवार 16 अक्टूबर को सुबह 10.30 बजे से 01.00 बजे तक आयोजित की जाएगी।

इसके लिए आवेदन पत्र दिनांक 30 सितम्बर से 11 अक्टूबर तक वेबसाईट पोर्टल ूूूण्मकनबंजपवदहनतनण्वतह के माध्यम से आॅनलाईन किया जा सकता है। ऑफलाईन आवेदन शासकीय महिला पॉलिटेक्निक कॉलेज धरमपुरा जगदलपुर से प्राप्त किया जा सकता है।

जिला बस्तर के निवास प्रमाण-पत्र वाले विद्यार्थियों को स्नातक अथवा स्नातक की अंतिम वर्ष में होने पर आवेदन करने की पात्रता होगी। निर्धारित निथि तक प्राप्त एवं पात्र पाए गए आवेदन पत्रों के आधार पर आवेदकों को चयन परीक्षा के पूर्व 13 अक्टूबर 2022 से 15 अक्टूबर 2022 तक प्रवेश पत्र ऑनलाईन के माध्यम से प्रदाय किया जाएगा। चयन परीक्षा तिथि तक प्रवेश पत्र प्राप्त न होने की स्थिति में मोबाईल नम्बर 6263174656 पर सम्पर्क किया जा सकता है।

चयन परीक्षा के लिए शासकीय बहुउद्देशीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय जगदलपुर, शासकीय महारानी लक्ष्मीबाई कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय जगदलपुर, शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय क्रमांक-2 जगदलपुर, शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बस्तर, शासकीय बालिका उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बकावंड, शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय लोहण्डीगुड़ा, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय दरभा, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय किलेपाल और शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय तोकापाल को परीक्षा केन्द्र बनाया गया है।

RELATED ARTICLES
spot_img
- Advertisment -spot_img

ब्रेकिंग खबरें

spot_img