नारायणपुर: आज दिनाँक 05.10.2022 को आईपीएस श्री सदानंद कुमार (पुलिस अधीक्षक, नारायणपुर) ने दशहरा के पावन अवसर पर रक्षित केंद्र, नारायणपुर में शस्त्र पूजा कर माता शक्ति से जवानों और जिलावासियों की सुरक्षा, शांति और उन्नति की कामना की। इस दौरान आईपीएस श्री पुष्कर शर्मा, (अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, नक्सल ऑप्स) डीएसपी लौकेश बंसल, डीएसपी विनय साहू, डीएसपी अनिल कुर्रे, आरआई श्री सोनू वर्मा, निरीक्षक श्री तोप सिंह नवरंग सहित जिले के अन्य पुलिस अधिकारी एवं जवान मौजूद रहे।