रायपुर: गरियाबंद जिले में पुलिस जवान ने खुद को गोली मार ली है. एके47 राइफल से गोली चलाकर जवान ने खुदकुशी कर ली है. 34 वर्षीय जवान का नाम दिनेश कोसले बताया जा रहा है. जो मंदिर हसौद का रहने वाला था और मैनपुर थाने में पदस्थ था. जवान की खुदकुशी का कारण अज्ञात है. पुलिस के अधिकारी मौके पर पहुंचे. कुछ दिन पहले मैनपुर थाना में सब इंस्पेक्टर ने भी खुदकुशी कर ली थी.