बिलासपुर: सोमवार रात को जरहाभाटा मंदिर चौक के पास स्थित सुभाष कंपलेक्स में आग लग गई। यहां दयालबंद में रहने वाले अभिषेक छाबड़ा की हुंडई कंपनी के मोटर पार्ट्स की दुकान है। इसके साथ ही उनका कांच के सामानों का व्यवसाय भी है। कॉम्प्लेक्स के ऊपरी मंजिल में उनका गोदाम बना हुआ है । यहां कांच के सामानों के साथ ही ऑयल कूलेंट रखा हुआ था। इसी भवन के तीसरी मंजिल पर भीषण आग लग गई।
सोमवार की रात करीब 9:00 बजे वे रोज की तरह दुकान और गोदाम बंद कर घर चले गए। रात करीब 10:30 बजे लोगों ने उनके गोदाम से धुआं उठते और आग की तेज लपटों को देखा ।इसकी खबर पुलिस और फिर दमकल को दी गई। साथ ही हाथ लोगों की भीड़ जुटने लगी । कुछ ही पलों में खिड़कियों से आग की लपटें लप-लपाने लगी। पूरे इलाके में बिजली की सप्लाई बंद कर फायर ब्रिगेड की मदद से आग पर काबू पाने की कोशिश शुरू हुई।
इधर कांपलेक्स में आग लगने से आसपास रहने वाले लोग दहशत में आ गए । तेज आंच और धुआं भरने से परेशान लोग घर छोड़कर छत और सड़क पर आ गए। आगजनी के बाद यहां लोगों की भीड़ जुटने लगी और फिर सड़क भी जाम हो गया। जिसके बाद पुलिस ने राजीव गांधी चौक और जरहा भाठा मंदिर चौक को ब्लॉक किया और वाहनों का रूट डायवर्ट कर आग बुझाने का काम शुरू किया गया।
पुलिस और फायर ब्रिगेड की कोशिश से करीब 1 घंटे बाद आग पर काबू पाया जा सका। माना जा रहा है कि बिजली की शार्ट सर्किट की वजह से कूलेंट और कांच के सामानों तक आग पहुंची थी, जिसके कारण आगजनी की घटना हुई। ऑयल कूलेंट की वजह से पानी से आग बुझाने की कोशिश नाकाम हो रही थी। बताया जा रहा है कि इस आगजनी में गोदाम में रखा पूरा सामान जलकर खाक हो गया है। हालांकि अब तक नुकसान का पूरा आकलन नहीं हो सका है।