रायगढ़: कलेक्टर रानू साहू के घर ED का छापा पड़ा है. सुबह 5 बजे ED की टीम के दर्जन भर से अधिक अधिकारी कलेक्टर के घर पहुंचे. सूत्रों के अनुसार परिजनों के घर तक भी ईडी की टीम पहुंची है. आय से अधिक संपत्ति और बड़े पैमाने पर गड़बड़ी की शिकायत पर ED की टीम कलेक्टर के घर पहुंची है. रायगढ़ के गांजा चौक निवासी नवनीत तिवारी के घर में भी छापा पड़ा है.
बताया जा रहा है कि रायपुर, दुर्ग, महासमुंद में भी ईडी का छापा पड़ा है. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की उप सचिव सौम्या चौरसिया के जुनवानी निवास पर भी ED की टीम ने दबिश दी है.