Chhattisgarh: पुलिस ने पटाखा बिक्री केंद्रों पर मारा छापा, दो कारोबारी गिरफ्तार

0
263

बसना: दीपावली का त्यौहार करीब है। इस दिन लोग दिया जला के नए कपड़े पहनकर, कई प्रकार के पटाखों से अपनी खुशियों का जश्न मनाते हुए इस त्यौहार को बड़ी धूम-धाम से मनाते हैं। इस समय बाज़ारों में भी धूम होती है। पटाखों, कपड़ों, और मिठाइयों के दुकान भी सजने लगते हैं, लेकिन इस बार दिवाली में दुकानों के सजने के बजाए, कालाबाजारी शुरू हो चुकी है। जगह-जगह अवैध रूप से पटाखों की बिक्री की जा रही है।

ऐसा ही एक मामला महासमुंद जिले के बसना से सामने आया है। यहां पुलिस ने अवैध रुप से रखे पटाखों को जब्त किया है। पुलिस ने दो पटाखा बिक्री केंद्रों पर छापा मारा है। दोनों व्यापारियों से 44 कार्टून पटाखा जब्त किया है। जब्त पटाखों की कीमत लगभग 19 लाख 6 हजार 862 रुपये बताई जा रही है। पुलिस ने भरत बजाज के यहां से 29 कार्टून और प्रदीप खूबचंदानी के यहां से 15 कार्टून पटाखें जो विभिन्न कंपनियों के हैं, जब्त किए हैं। दोनों व्यापारियों के पास पटाखा भण्डारण और बिक्री के कोई भी वैध दस्तावेज नहीं होने के कारण पुलिस ने दोनों से जब्त कर, विस्फोटक अधिनियम के तहत कार्यवाही की है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here