Karwa Chauth 2022: करवा चौथ का त्योहार प्रत्येक महिला के लिए बेहद स्पेशल होता हैं क्योंकि ये पति की लम्बी उम्र से जुड़ा होता हैं. 2022 में ये खास त्योहार 13 अक्टूबर (बुधवार) को मनाया जाएगा. इस त्योहार को पूरे देश में मनाया जाता हैं ऐसे में बॉलीवुड एक्ट्रेस इससे पीछे कैसे रह सकती हैं.
बॉलीवुड की ज्यादातर सुहागन अभिनेत्रियाँ अपने पति की लंबी उम्र और सुख समृद्धि के लिए करवा चौथ का व्रत करती हैं. पत्नियाँ पूरे दिन पति की लम्बी उम्र के लिए व्रत रखती हैं. जिसके बाद पति भी अपनी पत्नी को खुश करने के लिए तोहफे देते हैं. आज इस लेख में जानेगे कि करवा चौथ के खास मौके पर राज कुंद्रा अपनी पत्नी शिल्पा शेट्टी को क्या तोहफा देते हैं.
करवा चौथ त्योहार के बारे में एक बाद खुद शिल्पा शेट्टी ने खुलकर बात की थी. एक्ट्रेस ने बताया था कि मेरे लिए करवा चौथ काफी महत्व रखता हैं क्योंकि इससे पति की उम्र लंबी होती हैं. यही कारण हैं कि मैं पूरे विधि विधान से इस व्रत को करती हूँ. मैं हर साल पूरी श्रद्धा से करवा चौथ का व्रत करती हूँ.
शिल्पा ने आगे बताया कि व्रत के दिन राज (पति राज कुंद्रा) मुझे शॉपिंग करवा कर मेरा टाइम पास करवाते हैं. मैं बेहद लकी हूँ कि मुझे इतना अच्छा पति मिला हैं. मैं हर जन्म में राज को ही अपना पति चाहती हूं.