रिपोर्टर:-अरविंद शर्मा
स्थान:-कोरबा
आज कोरबा कलेक्ट्रेट में ED ने दबिश दी,जहां पूरे कलेक्ट्रेट परिसर में ED के दबिश से हड़कंप मच गया।इस दौरान सीआरपीएफ की टीम ने पूरे कलेक्ट्रेट परिसर को अपने कब्जे में ले लिया, किसी को भी कलेक्ट्रेट में आने जाने की अनुमति नही दी गई। ED की अचानक दबिश ने जिले में हड़कंप मचा दिया,इस दबिश के कई कयास लगाए जा रहे हैं, सूत्रों कि माने तो इस दौरान खनिज संस्थान को सील करने की बात सामने आ रही है,
अब इस दबिश के असल मायने क्या है ये तो ED की जांच बाद ही साफ हो पायेगा,बहरहाल जिले में ED की दबिश से जिलेभर में खलबली जरूर मच गई है।जिलेवासियों को ED की दबिश में क्या मिला इसका बेसब्री से इंतजार है वही ED की टीम लगातार छापेमार कार्यवाही कर रही है, इसी कड़ी में कोरबा कलक्ट्रेट में छापामार कार्यवाही देखने को मिली जहां इलाके के अवैधकारोबरियो में खलबली मच गई है,अब Ed की छापेमारी में क्या मिला इस पर सब की नजरें टिकी है।