नारायण चंदेल ने कहा: ईडी के प्रेस नोट ने खोली, छत्तीसगढ़ में भ्रष्टाचार की पोल…

0
215

बिलासपुर: छत्तीसगढ़ विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल ने छत्तीसगढ़ में ईडी के छापो एवं ईडी द्वारा जारी किए गए प्रेस नोट के उपरांत प्रेस को संबोधित करते हुए कहा कि ईडी के प्रेस नोट ने छत्तीसगढ़ में हो रहे बड़े भ्रष्टाचार के रैकेट की पोल खोल दी है। हम सब ने कभी सोचा भी नहीं था कि कांग्रेस के शासन में छत्तीसगढ़ में छत्तीसगढ़ के आदिवासियों किसानों तथा आम जनता की मेहनत और हक का पैसा, भ्रष्टाचार की भेट चढ़ाया जाएगा। एक तरफ सरकारी योजनाओं को देने के लिए सरकार के पास पैसे नहीं है और दूसरी तरफ छत्तीसगढ़ में सरकारी संरक्षण में भ्रष्टाचार ने अपनी सारी से सीमाएं लांघ दी हैं।

श्री चंदेल ने ईडी के प्रेस नोट का हवाला देते हुए कहा ईडी ने करीब 4.5 करोड़ रुपये की बेहिसाबी नकदी, सोने के आभूषण, सराफा और करीब दो करोड़ रुपये मूल्य के अन्य कीमती सामान जब्त किए हैं।भ्रष्टाचार किस प्रकार से ,किस प्रक्रिया के तहत किया जा रहा है इसकी भी विस्तार जानकारी ईडी ने अपने प्रेस नोट में दी है।

तलाशी एवं जांच के दौरान श्री लक्ष्मीकांत तिवारी के पास से 1.5 करोड़ रुपये नकद बरामद किया गया। उसने स्वीकार किया है कि वह रोजाना 1-2 करोड़ की जबरन वसूली करता था।
मुख्यमंत्री जी और सरकार को अधिकारियों के पास इतने पैसे और सोना मिलने पर भी आश्चर्य क्यों नहीं हुआ।

भाजपा प्रेस वार्ता के माध्यम से कांग्रेस सरकार से सवाल पूछना चहती है कि जिन अधिकारियों और उनके सहयोगियों के यहां से छापे में लंबी रकम बरामद हुई है उन्हें अभी तक पद से हटाने या निलंबित करने की कार्रवाई क्यों नहीं की गई।
प्रेस वार्ता में भाजपा मीडिया प्रभारी अमित चिमनानी सह प्रभारी अनुराग अग्रवाल ,प्रवक्ता केदार गुप्ता ,रंजना साहू माजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here