spot_img
HomeBreakingरायपुर : शासकीय दू ब महिला महाविद्यालय में छात्रसंघ का गठन

रायपुर : शासकीय दू ब महिला महाविद्यालय में छात्रसंघ का गठन

रायपुर : शासकीय दू ब महिला महाविद्यालय में छात्रसंघ का गठन किया गया। एमएससी तृतीय सेम भौतिकी की छात्रा अलीशा परवीन अध्यक्ष बनी, उपाध्यक्ष बनी सोनिया साहू एमएससी प्रथम सेम गणित, सचिव बनी बीएससी अंतिम की छात्रा लक्ष्मी और सहसचिव पद पर बीएससी द्वितीय की अंकिता सरकार मनोनित हुईं। सभी कक्षा से सर्वाधिक अंक प्राप्त छात्रा को प्रावीण्यता के आधार पर कक्षा प्रतिनिधि बनाया गया।

प्राचार्य डॉ किरण गजपाल ने सभी मनोनित छात्राओं को बधाई दी और यह विश्वास व्यक्त किया कि सभी पदाधिकारी महाविद्यालय के हित में कार्य करेंगे और महाविद्यालय में अनुशासन व्यवस्था बनाए रखेंगे।

छात्रसंघ समिति प्रभारी डॉ वैभव आचार्य  और सदस्य डॉ सरिता दुबे, डॉ मिनी एलेक्स, डॉ कल्पना मिश्रा , डॉ रितु मारवाह और कैरोलिन एक्का ने मिलकर सभी नियमों के तहत छात्रसंघ का मनोनयन किया । वरिष्ठ प्राध्यापकों की समिति डॉ मधु श्रीवास्तव, डॉ अजीत हुंडैत, डॉ एम एल वर्मा, डॉ शंपा चौबे, डॉ वासु वर्मा तथा डॉ मनीषा मिश्रा ने अनंतिम सूची की जांच की और अंतिम सूची बनाई।

अध्यक्ष अलीशा परवीन ने सभी को धन्यवाद ज्ञापित किया और यह आश्वासन दिया कि पूरी लगन और निष्ठा से छात्राओं के साथ मिलकर महाविद्यालय के विकास के लिए कार्य करेगी । इस अवसर पर सभी प्राध्यापक और छात्राएं उपस्थित रहीं ।

RELATED ARTICLES
spot_img
- Advertisment -spot_img

ब्रेकिंग खबरें

spot_img