spot_img
HomeBreakingजांच रिपोर्ट में दावा : तमिलनाडु की पूर्व सीएम जयललिता की मौत...

जांच रिपोर्ट में दावा : तमिलनाडु की पूर्व सीएम जयललिता की मौत के पीछे करीबी सहेली शशिकला पर संदेह

तमिलनाडु : तमिलनाडु की पूर्व मुख्यमंत्री जे जयललिता की मौत की जांच रिपोर्ट सार्वजनिक कर दी गई है. जांच रिपोर्ट में जयललिता की करीबी सहेली शशिकला की भूमिका पर संदेह जताया गया है. मालूम हो कि पूर्व मुख्यमंत्री जयललिता की साल 2016 में मौत हो गई थी.

न्यायमूर्ति ए अरुमुगास्वामी आयोग की जांच रिपोर्ट मंगलवार को तमिलनाडु विधानसभा के पटल पर रखी गई, जिसमें कहा गया है कि कई पहलुओं पर विचार करते हुए शशिकला को ‘दोषारोपित’ किया गया है और जांच की सिफारिश की गई है.

अम्बिकापुर : खाद्य एवं औषधि प्रशासन द्वारा मिठाई दुकानों का निरीक्षण

रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि अगर जांच का आदेश दिया गया तो पूर्व स्वास्थ्य मंत्री सी विजयभास्कर, तत्कालीन स्वास्थ्य सचिव जे राधाकृष्णन और चिकित्सा के पेशे से जुड़े केएस शिवकुमार भी दोषी पाये जाएंगे. रिपोर्ट में तत्कालीन मुख्य सचिव राम मोहन राव और चिकित्सकों सहित अन्य के खिलाफ भी जांच की सिफारिश की गई है. विजयभास्कर अन्नाद्रमुक के नेता एवं विधायक हैं.

RELATED ARTICLES
spot_img
- Advertisment -spot_img

ब्रेकिंग खबरें

spot_img