spot_img
HomeखेलT20 World Cup: कैम्फर के शानदार प्रदर्शन से आयरलैंड ने स्कॉटलैंड को...

T20 World Cup: कैम्फर के शानदार प्रदर्शन से आयरलैंड ने स्कॉटलैंड को हराया…

होबार्ट: कुर्टिस कैम्फर के अर्धशतक की मदद से आयरलैंड ने स्कॉटलैंड को छह विकेट से हराकर टी20 विश्व कप सुपर 12 चरण में प्रवेश की उम्मीदें कायम रखी हैं। कैम्फर ने जीत के लिये 177 रन के लक्ष्य के जवाब में आयरलैंड को संकट से निकाला और एक ओवर बाकी रहते जीत दिलाई।

पहले मैच में आयरलैंड को जिम्बाब्वे ने 31 रन से हराया था । एक समय पर उसका स्कोर 10वें ओवर में चार विकेट पर 61 रन था लेकिन इसके बाद कैम्फर (नाबाद 72) और जॉर्ज डॉकरेल (नाबाद 39) ने पांचवें विकेट की नाबाद साझेदारी में 119 रन जोड़े ।
कैम्फर ने 32 गेंद की अपनी पारी में सात चौके और दो छक्के लगाये जबकि डॉकरेल ने चार चौके और एक छक्का लगाया । लोरकान टकर ने 20, कप्तान एंडी बालबर्नी ने 14 और हैरी टेक्टर ने 14 रन बनाये।

कैम्फर ने इससे पहले नौ रन देकर दो विकेट लिये थे। इससे पहले माइकल जोंस के पहले टी20 अर्धशतक की मदद से स्कॉटलैंड ने पांच विकेट पर 176 रन बनाये । जोंस ने 55 गेंद में 86 रन बनाये। कप्तान रिची बैंिरगटन (37), मैथ्यू क्रॉस (28) और माइकल लीस्क (नाबाद 17) ने भी उपयोगी पारियां खेली।

RELATED ARTICLES
spot_img
- Advertisment -spot_img

ब्रेकिंग खबरें

spot_img