सतत् विकास लक्ष्य क्रियान्वयन एवं निगरानी समिति की बैठक सम्पन्न

0
263
सतत् विकास लक्ष्य क्रियान्वयन एवं निगरानी समिति की बैठक सम्पन्न

रायपुर 19 अक्टूबर 2022 : मुख्य सचिव अमिताभ जैन की अध्यक्षता में आज यहां मंत्रालय महानदी भवन में राज्य सतत् विकास लक्ष्य ( एस.डी.जी.) क्रियान्वयन एवं निगरानी समिति की बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में छत्तीसगढ़ एसडीजी विजन डाक्यूमेंट 2030 में उल्लेखित रणनीति एवं कार्य योजना के अनुसार शासन के विभागों द्वारा की जा कार्यवाही एवं प्रगति की समीक्षा की गई।

मुख्य सचिव ने राज्य के सतत् विकास लक्ष्य के लिए अपने विभागों द्वारा किए जा रहे कार्यो की जानकारी शीघ्र ही योजना एवं आर्थिक सांख्यिकी विभाग को प्रेषित करने कहा है। छत्तीसगढ़ स्टेट इंडिकेटर फ्रेमवर्क के आधार पर बेसलाइन और प्रोग्रेस रिपोर्ट तैयार करने राज्य योजना आयोग द्वारा संबंधित विभागों से डेटा प्रस्तुत करने कहा गया था। सभी विभागों को इस संबंध में शीघ्र कार्यवाही सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए। इसी तरह से राज्य सतत् विकास लक्ष्य हेतु समन्वय सेल की स्थापना हेतु विस्तार से चर्चा की गई।

वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से आयोजित इस बैठक में योजना एवं आर्थिक सांख्यिकी विभाग के प्रमुख सचिव गौरव द्विवेदी, कृषि विभाग के सचिव डॉ. कमलप्रीत सिंह, सामान्य प्रशासन विभाग के सचिव डी.डी.सिंह, लोक निर्माण विभाग के सचिव सिद्धार्थ कोमल परदेशी, राजस्व विभाग के सचिव एन.एन.एक्का, वित्त विभाग की सचिव अलरमेल मंगई डी., संस्कृति विभाग के सचिव पी.अन्बलगन, शिक्षा विभाग के सचिव एस. भारतीदासन, वाणिज्य एवं उद्योग विभाग के विशेष सचिव हिमशिखर गुप्ता, वित्त विभाग की विशेष सचिव शीतल शास्वत वर्मा सहित विभिन्न विभागों के वरिष्ठ अधिकारी शामिल हुए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here