बालोद: जहां विगत दिनों विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल ने शासन प्रशासन को ज्ञापन देकर पटाखा व्यापारियों पर कार्रवाई की मांग की थी। जो देवी देवता से संबंधित पटाखे बेच रहे हैं। लेकिन इस ज्ञापन के बाद भी प्रशासन मौन बैठा है। तो खुद विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल सड़क पर कार्रवाई के उतरे। शुक्रवार को विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के कार्यकर्ता बालोद शहर के हृदय स्थल पर संचालित सरदार पटेल मैदान के पटाखा दुकानों में दबिश दी। जहां पर कुछ दुकानों में देवी देवता से संबंधित पुराने स्टॉक के पटाखे मिले। जिन्हें उक्त पटाखों को ना बेचने की हिदायत दी गई और उन्हें नियम कानून बताए गए कि अगर ऐसा करते हैं तो उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई हो सकती है।
गोदाम में मिला पुराना लक्ष्मी पटाखा
जिसके बाद स्वयं व्यापारियों ने सहमति देते हुए देवी देवताओं से संबंधित पटाखों को विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल कार्यकर्ताओं को सौंप दिया। जिन्हें जब्ती कर नदी(तांदुला नहर ) में ले जाकर विसर्जित कर दिया गया। पहली बार इस तरह से कार्यवाही देखने को मिली। कुछ व्यापारी चोरी-छिपे देवी देवता से संबंधित पुराने स्टाक के पटाखे बेच रहे थे।
जिन पर निगरानी करते हुए विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल ने उक्त कार्रवाई की। साथ ही विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के सदस्यों ने मांग किया कि जो भी पटाखा व्यापारी दुकान लगाएं हैं उनके लाइसेंस संबंधित दस्तावेज भी दुकान के सामने प्रदर्शित किए जाए। ताकि पारदर्शिता भी बनी रहे। कई लोग बिना किसी लाइसेंस के भी पटाखा व्यापारी बताकर दुकान लगाए रहते हैं। इसकी भी जांच होनी चाहिए।
इस तरह के पटाखे मिलें
बालोद जिला विश्व हिंदू परिषद महेंद्र सोनवानी, विश्व हिंदू परिषद बालोद जिला सतीश विश्वकर्मा के निर्देश पर उमेश कुमार सेन बजरंग दल जिला बालोद के नेतृत्व में बालोद जिला बालोद शहर के हाईस्कूल मैदान में सभी पटाखों के व्यापारी के दुकानों में बजरंग दल द्वारा चेकिंग किया गया कि कहीं किसी फटाके व्यापारी के पास कोई हिंदू देवी देवताओं के चित्र वाले पटाखे तो नहीं है।
इस क्रम में गुरुवार को एक व्यापारी के पास से लक्ष्मी बम पाया गया था और शुक्रवार को 5 व्यापारियों के पास से लक्ष्मी बम और कृष्णा बम पाया गया और एक पटाखे के गोदाम से लगभग 50 पैकेट लक्ष्मी बम और कृष्णा बम मिला। जिसे स्वयं व्यापारियों द्वारा विसर्जन करने के लिए बजरंग दल के सदस्यों को दिया गया।
विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल ने सभी व्यापारियों को समझाइश देते हुए कहा अगर अब किसी व्यापारी के पास हिंदू देवी देवताओं वाले फटाके पाए जाते हैं तो उन पर धार्मिक आस्था को ठेस पहुंचाने के धारा के तहत 295 से 298 के तहत कानूनी कार्रवाई करवाई जाएगी। ऐसे व्यापारियों के ऊपर करवाई जाएगी। जिसमें 2 या 3 वर्ष की कारावास वा आर्थिक दंड का निर्धारण किया गया है।
भारतीय संविधान के तहत कार्रवाई की जाएगी। सभी बजरंगी भाई लोकेश साहू त्रिलोक राजपूत गोपी साहू,श्याम नेताम सुनील नेताम दुर्गेश नेताम आदर्श मंडावी करण मंडावी पप्पू निषाद ओम प्रकाश निषाद मनोज मंडावी मौजूद थे।