spot_img
HomeBreakingदिवाली की खुशियां मातम में बदली : भाई ने स्टील टिफिन में...

दिवाली की खुशियां मातम में बदली : भाई ने स्टील टिफिन में फोड़ा पटाखा, बहन के पेट में घुसा…मौत

मंदसौर : मध्यप्रदेश से एक दर्दनाक जानकरी सामने आई है दरअसल मंदसौर में एक घर में दिवाली की खुशियां मातम में बदल गई। यहां स्टील के टिफिन में पटाखा रखकर फोड़ने से टिफिन का टुकड़ा फार्मेसी स्टूडेंट के पेट में जा घुसा। जिससे उसकी मौत हो गई।

ये दर्दनाक हादसा मंदसौर के भावगढ़ थाना क्षेत्र कारजु गांव में हुआ। यहां बुधवार को गोवर्धनलाल माली नाम के किसान के घर गोवर्धन पूजा थी। पूजा के बाद बेटी टीना (20) छोटे भाई के साथ पटाखे फोड़ने लगी। भाई स्टील के टिफिन में सुतली बम रखकर फोड़ने लगा।

Car Blast case : 15 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजे गये सभी 5 आरोपी

टीना उसका वीडियो बना रही थी। इसी दौरान बम के धमाके के साथ स्टील टिफिन का नुकीला हिस्सा उड़कर टीना के पेट में जा घुसा। टीना वहीं लहूलुहान हो गई। उसे तुरंत जिला अस्पताल ले जाया गया, लेकिन अस्पताल पहुंचने से पहले उसकी मौत हो गई। हादसे की सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

पता चला है कि टीना मंदसौर के प्राइवेट कॉलेज से फॉर्मेसी कर रही थी। पढ़ाई के साथ वह ब्यूटी पार्लर भी चलाती थी। तीन भाई बहनों में टीना सबसे बड़ी थी। पिता खेती करते हैं।

RELATED ARTICLES
spot_img
- Advertisment -spot_img

ब्रेकिंग खबरें

spot_img