रायपुर: गोंडवाना भवन टिकरापारा में आचार्य श्री देवानंद मणि जी महाराज की रसमयी वाणी में श्रीमद भागवत कथा ज्ञान यज्ञ हो रहा है। २७ अक्टूबर से ३ नवंबर तक गोंडवाना भवन टिकरापारा में आयोजित भागवत कथा में बड़ी संख्या में भक्त गण एकत्रित हो रहे हैं। मुख्य आयोजक तीरथ प्रसाद मिश्रा और शकुंतला मिश्रा द्वारा यह आयोजन किया जा रहा है। पहले दिन कलश यात्रा निकाली गई ,फिर शिव विवाह , कृष्ण जन्म और बाल लीला की सुंदर झांकी प्रस्तुत कर दर्शकों के समक्ष भावविभोर करने वाली प्रस्तुतियां की गई। आज रूखमणी विवाह है। समापन और भंडारा 3 तारीख को है। सभी भक्तगण भजनों में आनंदित होकर झूम उठते हैं।








