दिल्ली में बड़ा हादसा : फुटवियर फैक्ट्री में आग लगने से दो की मौत

0
238
दिल्ली में बड़ा हादसा : फुटवियर फैक्ट्री में आग लागने से दो की मौत

नई दिल्ली : दिल्ली से एक बड़े हादसे की जानकरी सामने आई है दरअसल दिल्ली के नरेला में मंगलवार सुबह फुटवियर फैक्ट्री में आग लग गई। हादसे में 2 लोगों की जान चली गई है। फायर ब्रिगेड को इसकी सूचना सुबह 8:30 बजे दी गई थी। हादसे के वक्त फैक्ट्री में 100 मजदूर काम कर रहे थे। 20 को रेस्क्यू किया गया। इनमें 18 बुरी तरह झुलस गए और 2 की मौत हो गई।

दिल्ली पुलिस ने कहा कि आग लगने की वजह ब्लास्ट है। फैक्ट्री के भीतर पॉलीयूरेथेन मशीन रखी थी। जब इसका स्विच ऑन किया गया तो ब्लास्ट हो गया। आगे की जांच जारी है।

सहकारिता मंत्री डॉ. टेकाम ने कृषि सहकारी समिति कुम्हारी में किया धान खरीदी का शुभारंभ

फैक्ट्री की तीसरी मंजिल पर आग लगी थी। उस वक्त इमारत में 100 मजदूर काम कर रहे थे। मजदूरों को फायर ब्रिगेड कर्मियों ने सीढ़ियों से मजदूरों को रेस्क्यू किया।

फायर ब्रिगेड अफसर ने बताया कि आग की लपटों पर काबू पा लिया गया है। हादसे के वक्त इमारत में काफी धुआं भर गया था। अफसर ने बताया कि अभी कूलिंग में काफी वक्त लगेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here